पहले गोल्डन होम का वीडियो बनवाया,फिर क्रिएटर को दिया नोटिस: मकान मालिक बोले- वीडियो में 90% बातें झूठी, दीवारों या फर्नीचर पर असली सोना नहीं – Indore News

पहले गोल्डन होम का वीडियो बनवाया,फिर क्रिएटर को दिया नोटिस:  मकान मालिक बोले- वीडियो में 90% बातें झूठी, दीवारों या फर्नीचर पर असली सोना नहीं – Indore News


इंदौर का एक आलीशान मकान बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों ने इसे ‘गोल्डन होम’ का नाम दिया है। इस मकान का वीडियो सोशल मीडिया पर 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि अब इस वीडियो को बनाने वाले क्रिएटर प्रियम सारस्

.

दरअसल, मकान मालिक और हाईवे इन्फ्रा कंपनी के मालिक अनूप अग्रवाल ने क्रिएटर को लीगल नोटिस जारी किया है। दावा किया गया कि वीडियो में दिखाई गई और बताई गई चीजें 24 कैरेट गोल्ड की नहीं थीं, बल्कि केवल कुछ जगहों पर सोने की परत का उपयोग हुआ है।

हालांकि, यह वीडियो अनूप अग्रवाल ने ही बनवाया था। वीडियो में वे खुद अपनी पत्नी के साथ घर की खूबियां बताते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि “24 कैरेट गोल्ड” का उपयोग किया गया है। मगर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने अनूप को चेताया, जिसके बाद उन्होंने वीडियो को भ्रामक बताते हुए कानूनी कार्रवाई की।

प्रियम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर स्पष्टीकरण दिया कि वीडियो में जो चीजें दिखाई गई थीं, वे पूरी तरह 24 कैरेट गोल्ड की नहीं थीं। उन्होंने लिखा कि स्टैच्यू और सॉकेट्स पर केवल गोल्ड प्लेटिंग है।

अनूप अग्रवाल का घर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

लीगल नोटिस में ये कहा गया

अनूप अग्रवाल द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस में कहा गया:

  • आपके द्वारा हाल ही में मेरे निवास स्थान पर बनाई गई इंस्टाग्राम रील/शॉर्ट वीडियो में मेरे घर को इस तरह दिखाया गया है मानो वह पूरा 24 कैरेट गोल्ड से बना हो। जबकि हकीकत यह है कि कुछ सजावटी वस्तुएं सुनहरे रंग की हैं और कुछ कलाकृतियां गोल्ड-प्लेटेड हैं। दीवारों, सॉकेट्स या फर्नीचर पर असली सोना नहीं है।
  • आपके वीडियो में हमारे संयुक्त परिवार, हमारी सादगी, आध्यात्मिकता, और गौसेवा की बातों को नजरअंदाज कर दिया गया। यह घर 16 साल पुराना है, न कि नया। वीडियो एकतरफा और सनसनीखेज तरीके से पेश किया गया, जिससे हमारी छवि को नुकसान हुआ है।
अनूप अग्रवाल ने क्रिएटर को दिया नोटिस।

अनूप अग्रवाल ने क्रिएटर को दिया नोटिस।

अनूप अग्रवाल बोले- वीडियो में 90% बातें झूठी

अनूप अग्रवाल ने कहा, वीडियो में जो दिखाया गया, उसमें से 90% बातें झूठी हैं। सॉकेट्स, दीवारें और फर्नीचर 24 कैरेट गोल्ड के नहीं हैं। वीडियो के कारण हमारे परिवार और व्यवसाय को लेकर कई भ्रांतियां फैल रही हैं। यह घर सिर्फ मेरी कमाई से नहीं बना, बल्कि पूरे संयुक्त परिवार की मेहनत है।”

वीडियो में क्या दिखाया गया था

वीडियो की शुरुआत में क्रिएटर प्रियम, अनूप अग्रवाल और उनकी पत्नी से अनुमति लेकर घर में प्रवेश करते हैं। जैसे ही वे अंदर जाते हैं, 1936 मॉडल की विंटेज मर्सिडीज और कई लग्जरी कारें दिखाई देती हैं। घर के हर कोने में सोने जैसी चमक दिखती है।

प्रियम जब कहते हैं, “मुझे चारों ओर सोना दिख रहा है”, तो अनूप मुस्कराते हुए जवाब देते हैं- “यह सब असली 24 कैरेट गोल्ड है।” घर में 10 भव्य बेडरूम, झूमर, महंगे इंटीरियर्स, और यहां तक कि गोल्डन सॉकेट्स तक दिखाए गए।

वीडियो में एक भव्य पूजा घर और पीछे एक गौशाला भी दिखाई गई, जहां कई गायें रखी गई हैं।



Source link