निवासियों ने आज कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपी है।
कटनी के श्री राम जानकी हनुमान वार्ड में बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं। निवासियों ने आज कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपी है। वार्ड में पिछले कई दिनों से घंटों बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है।
.
वार्ड निवासी शशांक बल्लभ दास ने बताया कि कॉलोनी में कई-कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बंद रहती है। लो वोल्टेज की वजह से गर्मी में बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली कंपनी को कई बार आवेदन देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। कॉलोनी वासियों ने चेतावनी दी है कि तीन दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर वे शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे।
इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। कार्यपालन अभियंता मुकेश महोबे ने बताया कि उन्हें तार जलने और विद्युत आपूर्ति में समस्या की शिकायत मिली है। वे जांच कराकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करेंगे।