ग्वालियर-मुरैना हाईवे पर चलती बस में लगी आग: आगरा से आ रही थी ग्वालियर, धुआं देख यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, 1 घंटे में पाया काबू – Gwalior News

ग्वालियर-मुरैना हाईवे पर चलती बस में लगी आग:  आगरा से आ रही थी ग्वालियर, धुआं देख यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, 1 घंटे में पाया काबू – Gwalior News


ग्वालियर-मुरैना लिंक हाईवे पर बुधवार शाम एक वीडियो कोच बस में अचानक आग लग गई। घटना पुरानी छावनी क्षेत्र के ऋतुराज होटल के पास हुई, जहां बस से धुआं निकलते ही यात्री तुरंत बाहर कूद गए। बस आगरा से ग्वालियर आ रही थी और शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जत

.

आगरा से चलकर ग्वालियर आ रही थी

बताया जा रहा है कि आग लगी बस का क्रमांक ML07 B 2111 है। यह बस राजस्थान के झुंझुनू स्थित विजय ट्रेवल्स की है, जिसके मालिक विजय सिंह चौधरी हैं। बस बुधवार दोपहर करीब 2 बजे आगरा से सवारी लेकर धौलपुर होते हुए ग्वालियर के लिए रवाना हुई थी।

जब शाम करीब 4:45 बजे बस पुरानी छावनी क्षेत्र में ऋतुराज होटल के सामने हाईवे पर पहुंची, तभी उसमें से अचानक धुआं उठने लगा। बस में सवार यात्रियों ने धुएं को देखकर तुरंत बस से उतरना शुरू किया। कुछ ही देर में बस में आग फैल गई और आग की लपटों ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।

ग्वालियर-मुरैना लिंक हाईवे वीडियो कोच बस में अचानक आग लग गई।

यात्रियों ने बस से कूदकर बचाई जान

बस में सवार कई महिला और पुरुष यात्रियों ने धुएं की भनक लगते ही जल्द ही बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। बस में सवार लोगों ने बताया कि आग लगने से कुछ ही मिनट पहले उन्होंने हल्की बदबू और धुआं महसूस किया, जिसके बाद सभी ने तेजी से बाहर निकलना शुरू किया। अगर कुछ मिनट की भी देरी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

आग लगने से ट्रैफिक भी प्रभावित

बस में आग लगते ही हाईवे से गुजर रहे अन्य लोगों ने इस घटना को मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें बस से निकलती आग की लपटें और धुएं के गुबार साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पर काफी देर तक ट्रैफिक भी प्रभावित रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन कर आग की सूचना दी।

फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

सूचना मिलते ही लकड़ी डांडा फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं। फायर ऑफिसर अतिबल सिंह यादव ने बताया कि कंट्रोल रूम को शाम 4:50 बजे घटना की सूचना मिली थी। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी थी, घटना के समय बस पूरी तरह यात्रियों से भरी थी।

फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाने के बाद पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। बस पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी है और उसे हटाने के लिए क्रेन मंगवाई गई।



Source link