जीतू पटवारी पर केस के खिलाफ कांग्रेस का विरोध: बुरहानपुर में कांग्रेसियों ने डीजीपी को दिया ज्ञापन, 8 जुलाई को मुंगावली में करेंगे प्रदर्शन – Burhanpur (MP) News

जीतू पटवारी पर केस के खिलाफ कांग्रेस का विरोध:  बुरहानपुर में कांग्रेसियों ने डीजीपी को दिया ज्ञापन, 8 जुलाई को मुंगावली में करेंगे प्रदर्शन – Burhanpur (MP) News


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ मुंगावली में दर्ज एफआईआर को लेकर कांग्रेस का विरोध लगातार जारी है। बुधवार को बुरहानपुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया।

.

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश को पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें एफआईआर को झूठा बताते हुए रद्द करने की मांग की गई।

रिंकु टाक बोले- झूठा केस दर्ज हुआ, गवाहों पर कार्रवाई हो जिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकु टाक ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर मुंगावली में झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी निष्पक्ष जांच हो और केस रद्द किया जाए। जिन लोगों ने झूठी गवाही दी, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।

कांग्रेस ने 8 जुलाई को प्रदेशभर में प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

8 जुलाई को प्रदेश स्तर में होगा प्रदर्शन कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी विरोध तेज करेगी। 8 जुलाई को प्रदेश स्तर पर मुंगावली में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया, नगर निगम अध्यक्ष अनीता यादव, कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी, हर्षित ठाकुर, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरिता भगत, कांग्रेस पार्षद और अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Source link