टीम इंडिया के होटल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, स्टेडियम किले में तब्दील

टीम इंडिया के होटल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, स्टेडियम किले में तब्दील


Last Updated:

मंगलवार को भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के बाद जब टीम होटल पहुंची तो पस में एक संदिग्ध वस्तु पाए जाने के बाद भारतीय टीम को बर्मिंघम के होटल में रुकने की सलाह दी गई थी. बता दें कि बर्मिंघम में सैंटेनरी स्क्वायर…और पढ़ें

हाई-अलर्ट पर इंग्लैंड का बर्मिंघम शहर, टीम इंडिया की बढ़ी सुरक्षा

बर्मिंघम से राजीव की रिपोर्ट. भारतीय टीम इन दिनों जब भी सब कॉन्टिनेंट के बाहर जाती है तो खालिस्तानी समर्थक अक्सर मैदान के बाहर या होटल के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच जाते है इसीलिए भारतीय टीम की सुरक्षा चात चौबंद रहती है. बर्मिंघम में टीम की सिक्योरिटी पहले से ही थी अब एक ऐसी घटना हुई जिसकी वजह से खिलाड़ियों को होटल में रहने के निर्देश दे दिए गए.

ऐजबेस्टन में खेले जाने वाले  दूसरे टेस्ट के लिए स्टेडयम को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. उससे पहले एक इंग्लिश  मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मंगलवार को एक संदिग्ध वस्तु पाए जाने के बाद भारतीय टीम को बर्मिंघम के होटल में रुकने की सलाह दी गई थी. बता दें कि बर्मिंघम में सैंटेनरी स्क्वायर के पास संदिग्ध वस्तु के मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और होटल को किले में तब्दील कर दिया गया.

अकेले घूमने पर लगा बैन 

पिछले साल दिसंबर में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे गई को मेलबर्न में कुछ ऐसे ही हालात बने थे जो अभी बर्मिंघम में है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X के माध्यम से बर्मिंघम पुलिस ने जानकारी देकर बताया, “हमने सैंटेनरी स्क्वायर (बर्मिंघम सिटी सेंटर) के चारों ओर घेराबंदी कर ली है. हम यहां पाई गई संदिग्ध वस्तु की जांच कर रहे हैं. हमें इस बाबत दोपहर 3 बजे से ठीक पहले आगाह किया गया था. आसपास की कुछ बिल्डिंग खाली करवा दी गई हैं.” न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक कप्तान शुभमन गिल समेत 8 खिलाड़ियों ने मंगलवार को अभ्यास किया था, जबकि 10 खिलाड़ियों ने आराम किया. टीम इंडिया  जबसे इंग्लैंड दौरे पर आई है, तभी से खिलाड़ियों को होटल के आसपास इलाकों में तफरी करते देखा गया है. बुधवार को दूसरा टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ब्रॉड स्ट्रीट पर घूमते देखा गया था.

मैच पर कोई खतरा नहीं 

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बर्मिंघम पुलिस ने हालात पर पूरी तरह से काबू पा लिया है और मैच पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है बस सुरक्षा थोड़ी बढ़ा दी गई है. पुलिस ने फैंस से कहा है कि वो टीम बस से दूर रहे और अनावश्यक  होटल के सामने भीड़ ना लगाए. खिलाड़ियों को भी अगले आदेश तक अकेले बाहर जाने पर भी बैन लगा दिया गया है. टीम इंडिया की तरफ से औपचारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया गया है पर सूत्र बताते है कि टीम में थोड़ी टेंशन जरूर बढ़ी है पर सारे खिलाड़ी अपना ध्यान फिलहाल मैच पर लगाना चाहते है.

homecricket

टीम इंडिया के होटल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, स्टेडियम किले में तब्दील



Source link