बेटा करता है परेशान, शराब पीकर करता है प्रताड़ित: महिला ने फोन पर परेशानी बताई; सिटिजन पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू की – Vidisha News

बेटा करता है परेशान, शराब पीकर करता है प्रताड़ित:  महिला ने फोन पर परेशानी बताई; सिटिजन पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू की – Vidisha News


विदिशा में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका हल निकालने के लिए काम किया जा रहा है। विदिशा पुलिस हर सप्ताह सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का आयोजन कर रही है। यह बैठक पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे के नेतृत्व

.

बुधवार को हुई बैठक में भोपाल की एक वरिष्ठ महिला कलाकार ने फोन पर अपनी परेशानी बताई। उन्होंने कहा कि पति की मौत के बाद बच्चे दूर रहते हैं और जेठ प्रताड़ित कर रहा है, जिससे घर छोड़ने की नौबत आ गई है। मामले में पंचायत ने तुरंत भोपाल पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई की सिफारिश की।

भोपाल के ही एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि एक व्यवसायी ने रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर लाखों रुपये लिए, लेकिन जमीन का सौदा नहीं किया। पंचायत ने दोनों पक्षों को अगली बैठक में बुलाया है।

गुलाबगंज से आए 80 वर्षीय बुजुर्ग ने बेटे की मानसिक प्रताड़ना की शिकायत की। पुलिस ने परिवार को समझाइश दी। वहीं पुरनपुरा की एक बुजुर्ग महिला ने अपने शराबी बेटे की प्रताड़ना बताई। इस मामले में पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बैठक में कोर कमेटी के सदस्य डॉ. सचिन, दिनेश वाजपेयी, अतुल शाह, प्रमोद व्यास, सी.आर.के. कुलश्रेष्ठ और अजय टंडन मौजूद रहे।विदिशा पुलिस का कहना है कि बुजुर्गों की गरिमा, सुरक्षा और सम्मान को प्राथमिकता देते हुए हर शिकायत पर संवेदनशीलता से काम किया जा रहा है।



Source link