मंदसौर में हरियाली महोत्सव के तहत 2 जुलाई को पुलिस कॉलोनी स्टेशन रोड में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसपी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में हुए आयोजन में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने भाग लिया।
.
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में 1 से 7 जुलाई तक हरियाली महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंदसौर जिले के थानों, चौकियों और पुलिस कार्यालय परिसरों में पौधे लगाए जा रहे हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ आयोजन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, रक्षित निरीक्षक दिनेश बैन, यातायात प्रभारी मनोज कुमार सोलंकी, सुबेदार सतेन्द्र सिंह राजपूत और सुबेदार सुमित्रा सोलंकी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
औषधीय और बहुउपयोगी पौधे लगाए गए एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि अभी तक 200 पौधों का रोपण हो चुका है, और लक्ष्य 1000 पौधे लगाने का है। लगाए जा रहे पौधों में बरगद, पीपल, आम, नीम, सागौन, आंवला, शीशम और गुलमोहर जैसे औषधीय और बहुउपयोगी पौधे शामिल हैं।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर पुलिस विभाग का संदेश पुलिस विभाग ने इस अभियान के जरिए पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया है। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों से कम से कम एक पौधा लगाने और उसका संरक्षण करने की अपील की है।
देखिए पौधारोपण के दौरान ली गई तस्वीरें…






