Last Updated:
दिल्ली के वरुण विज ने 84 लाख की मर्सिडीज-बेंज ML350 को नए नियमों के चलते 2.5 लाख में बेचा. दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर बैन है. बेहतर विकल्पों में बाहर बेचना या सीएनजी फिटमेंट था.
हाइलाइट्स
- वरुण विज ने 84 लाख की मर्सिडीज 2.5 लाख में बेची.
- दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर बैन है.
- सीएनजी फिटमेंट या बाहर बेचने से बेहतर डील मिल सकती थी.
84 लाख की कार 2.5 लाख में बेच दी
दिल्ली के वरुण विज ने 2015 में 84 लाख रुपये में मर्सिडीज-बेंज ML350 बेची. दिल्ली सरकार के नए नियम के मुताबिक 10 साल से पुरानी डीजल गाड़ियों को अब फ्यूल नहीं मिलेगा और उन्हें स्क्रैप भी कर दिया जाएगा. इसी मजबूरी में वरुण विज ने सिर्फ 2.5 लाख रुपये में ये कार बेच दी. पर क्या ये सही सौदा था? शायद नहीं! तो आइए जानते हैं कि वरुण विज के पास और क्या ऑप्शंस थे जिससे उन्हें अपनी इस कार के लिए बेहतर डील मिल सकती थी.
10 साल से पुरानी डीजल गाड़ियों को अब फ्यूल नहीं मिलेगा और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों के लिए भी यही नियम है. पर ये नियम फिलहाल अभी सिर्फ दिल्ली में लागू है. अगर वरुण दिल्ली से बाहर किसी व्यक्ति को ये कार बेचते तो शायद उन्हें इसकी कहीं बेहतर कीमत मिल सकती थी. इसके लिए कई ऑनलाइन सर्विस भी उपलब्ध हैं जो पैन इंडिया सेकेंड हैंड कार सर्विस प्रोवाइड कराते हैं. ऐसे में वरुण अपनी कार की एक कही बेहतर कीमत पा सकते थे.
सीएनजी फिटमेंट
कार में सीएनजी किट फिट कराना भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता था, वो लंबे समय के लिए. दिल्ली में CNG कारों पर कोई बैन नहीं है तो अगर आप अपनी एक्सपायर हो चुकी कार में सीएनजी फिट करा लेते हैं तो आप आसानी से रिफ्यूल करा कर लंबे वक्त तक ड्राइव कर सकते हैं. पेट्रोल और डीजल की तुलना में सीएनजी सस्ती भी है, जिससे लॉन्ग टर्म में अच्छी खासी फ्यूल कॉस्ट पर बचत की जा सकती है.