दमोह जिले के पथरिया ब्लॉक स्थित बरखेड़ा दुर्गादास ग्राम पंचायत के हिनौता घाट की करीब 50 महिलाएं बुधवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली से जनपद कार्यालय पहुंचीं। महिलाओं ने कुटीर योजना से वंचित होने की शिकायत की।
.
देवकी अहिरवार नाम की महिला ने बताया कि उन्होंने पहली बार 2011 में आवेदन किया था। फिर 2018 में दोबारा आवेदन किया, लेकिन 2025 में भी अभी तक किसी को कुटीर नहीं मिली। गांव के लोगों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
जनपद सीईओ रामभरत कटारे ने बताया कि 2018 में सभी ग्राम पंचायतों के नाम जोड़े गए थे, लेकिन सरखड़ी, बकैनी, कुमेरिया और बरखेड़ा दुर्गादास ग्राम पंचायत के नाम भोपाल से हट गए थे। अब नए सर्वे में हिनौता घाट गांव के लोगों के नाम शामिल कर लिए गए हैं। नई सूची आने के बाद ग्रामीणों को योजना का लाभ मिल सकेगा।