सतना में गत 1 जुलाई की शाम महादेवा इलाके में किराना दुकान में हुए गोलीकांड के आरोपियों की तलाश कर रही सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे गुरुवार की शाम नाबालिग समेत 2 आरोपी चढ़ गए। आरोपियों के पास से कट्टा,जिंदा कारतूस एवं खाली खोखे जब्त किए गए।
.
आरोपियों की गिरफ्तारी महादेवा के जिस स्थान से हुई है वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आता है। लिहाजा मेडिकल के बाद आरोपियों को सिविल लाइन थाना पुलिस के हैंड ओवर कर दिया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम शिवम् साहू है। उसके साथ एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।
सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी पुरानी रंजिश के चलते बड़ी वारदात की फिराक में था और बदला लेने की नियत से हवाई फायर भी किया। मौके पर पुलिस ने शिवम् साहू एवं एक नाबालिग को पकड़ लिया।
गौतम परिवार था निशाने में स्थानीय लोगों की माने तो आरोपी शिवम् साहू के निशाने पर महादेवा निवासी गौतम परिवार था। आरोपी शिवम् साहू कोई और नहीं 14 मई की देर रात महादेवा में हुई बसपा नेता शुभम साहू का छोटा भाई है। हत्या का आरोप गौतम परिवार पर है जिसके कई सदस्य फिलहाल जेल में है।
आरोपी शिवम अपने भाई की हत्या का बदला लेने की ही फिराक में गुरुवार को गौतम परिवार के घर के बाहर दहशत फैलाने हवाई फायर किया।
सिविल ड्रेस में थी पुलिस सिटी कोतवाली पुलिस के 4 जवान सिविल ड्रेस में 307 के फरार आरोपियों की तलाश में जुटे थे। टीआई रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि टॉवर लोकेशन के आधार पर सूचना मिली थी कि 1 जुलाई की घटना के 2 आरोपी महादेवा एवं जिगनहट तरफ है। लिहाजा सिविल ड्रेस में तैनात जवान उसी तरफ जा रहे थे।
तभी हवाई फायर की आवाज सुन मौके पर पहुंचे और आरोपी शिवम् साहू और एक नाबालिग को धर दबोचा। पीछे से टीआई एवं अन्य स्टॉफ भी पहुंचे और दोनों को हिरासत में ले कर थाने पहुंचे।