बांसखेड़ी, बीडीए-रापड़िया में कल बिजली कटौती: भोपाल के 20 इलाकों में पड़ेगा असर; सुमित्रा परिसर, फॉरच्यून कॉलोनी में भी सप्लाई नहीं – Bhopal News

बांसखेड़ी, बीडीए-रापड़िया में कल बिजली कटौती:  भोपाल के 20 इलाकों में पड़ेगा असर; सुमित्रा परिसर, फॉरच्यून कॉलोनी में भी सप्लाई नहीं – Bhopal News



भोपाल के करीब 20 इलाकों में शुक्रवार को 1 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।

.

जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें बांसखेड़ी, रापड़िया, बीडीए कॉलोनी, सुमित्रा परिसर, फॉरच्यून कॉलोनी जैसे कई बड़े इलाके शामिल हैं। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक सुमित्रा परिसर, बांसखेड़ी, सौम्या एवर ग्रीन, शिव जानकी वाटिका, सिग्नेचर ग्रीन, 610 क्वार्टर, फॉरच्यून कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक ग्लोबल पार्क सिटी कॉलोनी, संत आसाराम फेस-3, सेंचुरी स्काई एवं आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक स्वर्ण कुंज, नर्मदा अपॉर्टमेंट, रजत गोल्डन एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक रापड़िया एवं आसपास।
  • दोपहर 1 से 3 बजे तक एलआईजी-1, बीडीए एवं आसपास।



Source link