स्टॉक में गड़बड़ी, पेट्रोल पंप सील: एसडीएम ने मंडला के दो पेट्रोल पंपों की जांच की – Mandla News

स्टॉक में गड़बड़ी, पेट्रोल पंप सील:  एसडीएम ने मंडला के दो पेट्रोल पंपों की जांच की – Mandla News


मंडला में गुरुवार को पेट्रोल पंपों की जांच की गई। एसडीएम सोनल सिडाम ने शहर के दो पेट्रोल पंप नन्द किशोर एंड कम्पनी और साईं नाथ फ्यूल्स का निरीक्षण किया। यह जांच ईंधन की गुणवत्ता और मात्रा की जांच के लिए की गई।

.

एसडीएम ने पंपों पर माप-तौल की सटीकता, ईंधन की उपलब्धता और सुरक्षा मानकों की जांच की। उन्होंने पंप रिकॉर्ड्स की जांच की और स्टाफ से जानकारी ली। जिला आपूर्ति अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।

इसी दिन घुघरी विकासखंड में तहसीलदार चंद्रकुमार वट्टी ने निर्मला किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पेट्रोल के रिकॉर्डेड स्टॉक और भौतिक स्टॉक में भारी अंतर पाया गया। तहसीलदार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप के सभी नोजल और टैंकों को सील कर दिया।



Source link