बर्मिंघम. ऐजबेस्टन टेस्ट में भारतीय लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों की कोशिश यहीं रहेगी कि वो अपने कप्तान का साथ दे ताकि टीम किसी तरह से 500+ रन बनाने में कामयाब हो और इंग्लैंड पर दबाव बनाया जा सके. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 263 गेंद में 150 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने टेस्ट में पहली बार 150 रन बनाए. वह 150 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले 1990 में ओल्ड ट्रैफर्ड में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 179 रन बनाए थे. गिल ने जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 208 रन जोड़े. रवींद्र जडेजा ने आउट होने से पहले 89 रनों की शानदार पारी खेली और 2022 में उनकी इस मैदान पर शतकीय पारी फैंस को याद आ गई.