इंदौर के विजय नगर में धंसी सड़क: नर्मदा पाइप लाइन फटने से हुआ हादसा, नगर निगम ने दिए जांच के आदेश – Indore News

इंदौर के विजय नगर में धंसी सड़क:  नर्मदा पाइप लाइन फटने से हुआ हादसा, नगर निगम ने दिए जांच के आदेश – Indore News



इंदौर में शुक्रवार को विजय नगर के मेघदूत गार्डन के सामने स्कीम नंबर 54 की तरफ जाने वाले मार्ग की रोड करीब 15 फीट धंस गई। हादसे के वक्त सड़क के आसपास कोई नहीं था। नगर निगम ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेड लगाकर ट्रैफिक उसके पास जा

.

घटना की सूचना मिलने के बाद नगर निगम के एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर मौके पर पहुंचे। उनके साथ नगर निगम की टीम भी थी।

राठौर ने बताया कि प्रारंभिक रूप से नर्मदा की पाइप लाइन फटने से सड़क के नीचे की मिट्टी बह गई और जमीन धंस गई। इसी वजह से इतना बड़ा गड्ढा बन गया। फिर भी जांच के आदेश दिए हैं। बारिश के पहले और कहीं ऐसा हादसा न हो इसकी भी जांच की जाएगी।

गड्‌ढा 15 फीट गहरा और करीब 15 फीट चौड़ा हुआ है। रहवासियों ने बताया कि जिस हिस्से में सड़क धंसी थी, वहां पर पानी का रिसाव हो रहा था। राठौर ने कहा कि यह सड़क बीस-तीस साल पुरानी डामर की है।

सड़क के नीचे रीयूज पानी की लाइन में लीकेज होने से पहले छोटा गड्‌ढा हुआ शाम होते-होते वह बड़ा हो गया। शनिवार सुबह से यहां से ट्रैफिक गुजर सकेगा।



Source link