इंदौर में शराब दुकान पर खड़े युवक पर तानी पिस्टल: फायरिंग कर फरार हुए नकाबपोश बदमाश; CCTV में कैद हुई वारदात – Indore News

इंदौर में शराब दुकान पर खड़े युवक पर तानी पिस्टल:  फायरिंग कर फरार हुए नकाबपोश बदमाश; CCTV में कैद हुई वारदात – Indore News



एरोड्रम थाना क्षेत्र की एक शराब दुकान पर तीन दिन पहले एक बदमाश ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। वह भीड़ में पिस्टल लेकर लोगों के पीछे दौड़ा, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर तो दर

.

घटना 1 जुलाई की सुबह की है। छोटा बागड़दा इलाके का बदमाश निक्की यादव शराब दुकान के पास खड़ा था। तभी लाल रंग की स्कूटी पर दो नकाबपोश युवक वहां पहुंचे। पीछे बैठे युवक ने पिस्टल निकाली और निक्की पर तान दी। निक्की वहां से भागा तो आरोपी उसके पीछे दौड़ा और हवा में कई राउंड फायर किए। गोली चलने से आसपास मौजूद लोग डरकर भागने लगे।

घटना के बाद आरोपी अपने साथी के साथ स्कूटी पर बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक, फायरिंग करने वाला बदमाश पप्पू उर्फ जितेन्द्र हो सकता है, जिसका निक्की से पुराना विवाद चल रहा है। पुलिस मामले को आपसी रंजिश मानकर जांच कर रही है। आरोपी अभी फरार है।



Source link