Last Updated:
Indian Navy Story: सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया भारतीय नौसेना की कॉम्बैट ब्रांच में शामिल होने वाली पहली महिला बनीं, जिन्होंने फाइटर जेट्स उड़ाकर इतिहास रचा और नारी शक्ति का नया अध्याय जोड़ा.
सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया बनीं नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट!
‘विंग्स ऑफ गोल्ड’ से सम्मानित
विशाखापत्तनम स्थित आईएनएस डेगा में आयोजित एक समारोह के दौरान आस्था पूनिया और लेफ्टिनेंट अतुल कुमार ढुल को ‘विंग्स ऑफ गोल्ड’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान दूसरे बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने पर दिया गया. समारोह में रियर एडमिरल जनक बेवली ने यह सम्मान प्रदान किया.
नौसेना में महिला पायलटों का नया युग
‘नारी शक्ति’ की दिशा में मजबूत कदम
भारतीय नौसेना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इस उपलब्धि को “नौसेना विमानन में नया अध्याय” बताया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय लैंगिक समानता और ‘नारी शक्ति’ को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह महिलाओं को समान अवसर देने के प्रति नौसेना की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
महिला अधिकारी बढ़ा रहीं हैं नेतृत्व की भागीदारी
सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया की यह उपलब्धि न केवल एक व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह भारतीय नौसेना में महिलाओं के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलती है. यह एक प्रेरणादायक कदम है, जो आने वाले समय में अधिक महिला फाइटर पायलटों को प्रेरणा देगा.
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें