जबलपुर के आसमान में काले बादल छाए हैं और शुक्रवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। इससे स्थानीय लोगों को दो दिन की उमस से राहत मिली है। उधर, जंगली इलाकों में तेज बारिश से पिछले 24 घंटे में बरगी बांध में 25 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है।
.
अब तक की बारिश से बरगी बांध 30 प्रतिशत (412.30 मीटर) भर चुका है। प्री-मानसून बारिश में ही बांध का जलस्तर 20 प्रतिशत पर पहुंच गया था। बांध का जल प्रबंधन देखने वाले कर्मचारी राजाराम मोहित के अनुसार बांध में इस समय 600 घन मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी आ रहा है। जल भराव वाले स्टेशन पर अब रुक, रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को जबलपुर के अलावा मंडला, डिंडोरी, कटनी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 से 48 घंटे में तेज और माध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव, इसी के साथ मानसून ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ से गुजर रही है। इन हालातों में आसपास के जिले में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है।
238 मिलीमीटर बारिश हुई जबलपुर जिले में अभी तक 238 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है। यह औसत से थोड़ा ऊपर है। जबलपुर शहर के आसपास दक्षिण-पश्चिम हवाएं सक्रिय हैं। ऐसे में आगामी 24 घंटे में गरज, चमक के साथ लगातार बारिश होती रहेगी।