दैनिक भास्कर का जावरा में तीन दिवसीय आवासीय मेला: टीएनसी अप्रूव्ड कॉलोनी में करे अपने सपने को साकार; बैंक लोन सुविधा उपलब्ध – Ratlam News

दैनिक भास्कर का जावरा में तीन दिवसीय आवासीय मेला:  टीएनसी अप्रूव्ड कॉलोनी में करे अपने सपने को साकार; बैंक लोन सुविधा उपलब्ध – Ratlam News


रतलाम के जावरा में दैनिक भास्कर की ओर से निमंत्रण ग्रुप के साथ लालबाग कॉलोनी में 6 जुलाई तक तीन दिवसीय आवास मेले का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार से इस मेले की शुरुआत हुई। यह मेला प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 7 बजे तक रहेगा।

.

जावरा की प्राइम लोकेशन फोरलेन टच कनेक्टिविटी और 24वीं बटालियन मुख्य गेट के सामने शिक्षक नगर के समीप स्थित पूर्ण विकसित रिहायशी प्रोजेक्ट लालबाग कॉलोनी में प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका है। फोरलेन से सीधी कनेक्टिविटी है और भविष्य में पिपलौदा रोड चौपाटी चौराहे से हरियाखेड़ा रोड होकर भी इस प्राइम लोकेशन पर पहुंचा जा सकेगा।

70% तक बैंक लोन की सुविधा निमंत्रण ग्रुप द्वारा दैनिक भास्कर के सहयोग से आयोजित इस आवास मेले में रेसीडेंशियल प्लॉट विभिन्न साइज में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्लॉट खरीदी पर 70 प्रतिशत तक बैंक लोन की सुविधा प्रदान करवाई जाएगी, जो सभी प्रमुख बैंकों से मान्य है। आवास मेले के आयोजन से पूर्व ही परियोजना को लेकर आमजन में उत्साह देखा जा रहा है।

प्ले एरिया, ओपन जिम और मॉडर्न सुविधाएं लालबाग कॉलोनी रेरा पंजीकृत और टीएंडसी स्वीकृत पूर्णतः विकसित प्रोजेक्ट है, जिसमें आधुनिक जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इनमें चौड़ी सीमेंट-कांक्रीट सड़कें, स्ट्रीट लाइट्स, अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक केबल, अंडरग्राउंड वाटर सप्लाई, ड्रेनेज सिस्टम, ओवरहेड टैंक, जॉगिंग ट्रैक, आकर्षक गार्डन, बच्चों के लिए प्ले एरिया और हरित वातावरण जैसी प्रमुख सुविधाएं शामिल हैं।

दैनिक भास्कर व निमंत्रण ग्रुप द्वारा आयोजित इस रेरा अप्रूव्ड लालबाग कॉलोनी में पहुंचकर अपने घर का सपना साकार किया जा सकता है।



Source link