शहडोल के खैरहा थाना क्षेत्र के सिरौंजा गांव में बिजली के टूटे तार से 6 साल के सूरज बैगा की मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह की है। दरअसल, सूरज अपने साथियों के साथ खेल रहा था। पड़ोसी के घर की सर्विस लाइन हवा और बारिश के कारण टूटकर जमीन पर गिरी हुई थी।
.
बिजली के तार को दांत से काटने की कोशिश में लगा करंट
खेलते समय सूरज ने जमीन पर पड़े बिजली के तार को दांत से काटने की कोशिश की। इससे उसे करंट का झटका लगा और वह बेहोश होकर गिर गया। साथ खेल रहे बच्चों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिवार वालों ने सूरज को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी है।
लापरवाही के लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि बच्चे के घर के पीछे खाली स्थान में यह हादसा हुआ। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर सभी पहलुओं की जांच कर रही है। लापरवाही के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना से पूरे गांव में शोक छाया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक के पिता पवन मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बच्चे की मां की हालत गंभीर है और वह बार-बार बेहोश हो रही हैं।