मेधावी छात्रों को चैक देते हुए सांसद, विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेशभर के 94,234 मेधावी विद्यार्थियों के खातों में ₹25,000 प्रति विद्यार्थी की दर से लैपटॉप प्रोत्साहन राशि का ऑनलाइन अंतरण किया। इसी कड़ी में भिं
.
जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-01 भिंड में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2024-25 की हायर सेकेंडरी परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को यह प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
सांसद बोलीं- विद्यार्थियों को सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध मुख्य अतिथि सांसद संध्या राय ने कहा कि शिक्षा हमारे देश का भविष्य है और प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को हरसंभव सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने चंबल अंचल में शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार भी जताया।
विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। जो भी समाज में पद, सम्मान और पहचान पाना चाहता है, उसे शिक्षा की राह अपनानी होगी। सरकार लगातार विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है।
इस अवसर पर प्रतीक स्वरूप विद्यार्थियों को ₹25-25 हजार के चेक भी वितरित किए गए। विधायक ने बच्चों को मेहनत कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान भोपाल से मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया, जिसमें उन्होंने सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश के 94 हजार से अधिक विद्यार्थियों के खातों में प्रोत्साहन राशि अंतरित की।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता समेत अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम उपस्थित मेधावी छात्र।

कार्यक्रम में मंचासीन अतिथिगण।