Last Updated:
Bharat gaurav train journey time table: भारतीय रेलवे की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 21 अगस्त को रीवा से रवाना होगी, जो दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों जैसे तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन ले जाएगी.
यदि आप भी दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं, तब इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि भारतीय रेलवे 11 दिन की यात्रा कराने जा रहा है, जहां एमपी के तीर्थ यात्री इस ट्रेन के जरिए दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा आसानी से कर सकेंगे.

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 21 अगस्त को रीवा स्टेशन से शुरू होगी. जो सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, बैतूल, नागपुर और सेवाग्राम स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जहां यात्री इन सभी स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकते हैं.

यह यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगी. जहां रेलवे के इस यात्रा के पैकेज में रेल यात्रा, नाश्ता, भोजन मतलब ऑन बोर्ड और ऑफ बोर्ड, बस से स्थानीय भ्रमण, होटल में ठहरना, टूर गाइड से लेकर बीमा और अन्य सुविधाएं किराया में शामिल होंगी.

इस यात्रा के दौरान यात्री तिरुपति बालाजी (आंध्रप्रदेश), रामेश्वरम मीनाक्षी मंदिर मदुरई (तमिलनाडु), कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जैसे धार्मिक और पवित्र दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेंगे.

यदि आप स्लीपर इकोनामी कोच में ट्रेवल करेंगे. तब आपका किराया 20 हजार 8 सौ रुपए प्रति व्यक्ति होगा. जबकि थर्ड एसी स्टैंडर्ड का किराया 35 हजार और सेकंड एसी कंफर्ट का किराया 46 हजार 5 सौ रुपए होगा. जहां कम बजट में यात्री तीर्थ यात्रा का अनुभव कर सकेंगे.

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन आईआरसीटीसी की महत्वपूर्ण पहल है. जो श्रद्धालुओं को यात्रा कराएगी, साथ में हर जरूरी सुविधा की भी गारंटी लेगी. यह ट्रेन भारत के तीर्थ स्थलों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है. जिसका संचालन रेलवे की सहयोगी आईआरसीटीसी कर रही है.

बहरहाल यदि आप भी इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं. तब आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट <strong>www.irctctourism.com</strong> पर जाकर अपनी टिकट बुकिंग करा सकते हैं. अधिकृत एजेंट के माध्यम से भी टिकट बुक करने के साथ ही अपने नजदीकी स्टेशन में भी संपर्क कर सकते हैं.