हरदा में ग्राहक बनकर दुकान से चोरी: कटनी के दो आरोपी गिरफ्तार, कई जिलों में पहले से दर्ज हैं केस – Harda News

हरदा में ग्राहक बनकर दुकान से चोरी:  कटनी के दो आरोपी गिरफ्तार, कई जिलों में पहले से दर्ज हैं केस – Harda News


हरदा पुलिस ने किराना दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले कटनी के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने 17 जून को प्रताप टॉकीज के पास स्थित अन्नापुरा कॉम्प्लेक्स की एक दुकान में ग्राहक बनकर घुसकर करीब 20 हजार रुपए का सामान चोरी

.

चोरी की इस वारदात में दोनों आरोपी पहले ग्राहक बनकर दुकान में घुसे। उन्होंने कुछ सामान निकाला और फिर जानबूझकर उन वस्तुओं की सूची बनवाई जो दुकान में उपलब्ध नहीं थीं। दुकानदार जब वह सामान लेने बाहर गया, तब तक दोनों आरोपी दुकान से महंगे गुटखे, सिगरेट और अन्य सामान उठाकर फरार हो गए।

शहर के लॉज से मिला सुराग फरियादी गोविंदराम तलरेजा की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) में मामला दर्ज किया। सिटी कोतवाली टीआई प्रह्लाद सिंह मर्सकोले ने बताया कि टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, होटल और ढाबों की जांच की। इसी दौरान पुलिस को दोनों संदिग्ध शहर के एक लॉज में ठहरे हुए मिले।

साइबर सेल की मदद से हुई पहचान लॉज के रजिस्टर से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर सेल की मदद से दोनों की पहचान की गई। आरोपी शिवनंदन तिवारी (42), निवासी जाकिर हुसैन वार्ड, कटनी और आनंद चंद्रवानी (31), निवासी रावट लाइन, थाना माधवनगर, कटनी को गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपी कटनी के रहने वाले है।

जांच में सामने आया कि शिवनंदन तिवारी के खिलाफ हरदा के अलावा जबलपुर, पन्ना और सतना जिलों में पहले से मामले दर्ज हैं। वहीं आनंद पर कटनी में पांच और सतना में एक आपराधिक मामला दर्ज है।

होटल खोलने के बहाने करते थे वारदात पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी दुकानदार से होटल या ढाबा खोलने की बात करते थे। सौदेबाजी कर पहले सामान बाहर निकलवाते और फिर एक आरोपी दुकानदार को किसी विशेष वस्तु के लिए भेज देता। उसी दौरान दूसरा आरोपी दुकान से महंगे गुटखे और सिगरेट चोरी कर लेता।

चोरी का माल ग्रामीण दुकानों में बेचते थे चोरी के बाद दोनों आरोपी सामान को ग्रामीण इलाकों की दुकानों में सस्ते दामों पर बेच देते थे। पुलिस ने दोनों को इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार किया है। आगे की पूछताछ और विवेचना जारी है।



Source link