100 से अधिक आवेदक आए, लेकिन 30 केस का समाधान: आगर मालवा जिला पंचायत सभा कक्ष में विशेष भूमि विवाद निराकरण शिविर लगा – Agar Malwa News

100 से अधिक आवेदक आए, लेकिन 30 केस का समाधान:  आगर मालवा जिला पंचायत सभा कक्ष में विशेष भूमि विवाद निराकरण शिविर लगा – Agar Malwa News


आगर मालवा में जिला पंचायत सभा कक्ष में शुक्रवार को विशेष भूमि विवाद निराकरण शिविर लगाया गया। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में राजस्व अधिकारियों ने 30 से अधिक केस का समाधान किया।

.

शिविर में 100 से अधिक आवेदक मौजूद रहे। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने भूमि विवाद के मामलों में पक्षकारों से समन्वय कर समाधान निकालने पर जोर दिया।

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की पहल पर जिले में भूमि विवादों के समाधान के लिए नियमित रूप से शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में पुलिस और राजस्व विभाग मिलकर जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हैं। संबंधित पक्षकारों को पहले से सूचना दी जाती है।

शिविर में जिला पंचायत सीईओ नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम आगर मिलिंद ढोके, एसडीएम सुसनेर सर्वेश यादव और एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह उपस्थित रहे। इसके अलावा सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी भी मौजूद थे।



Source link