Jabalpur weather: जबलपुर में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट! रेनफॉल का आंकड़ा 9 इंच के पार पहुंचा

Jabalpur weather: जबलपुर में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट! रेनफॉल का आंकड़ा 9 इंच के पार पहुंचा


Last Updated:

Jabalpur Heavy Rain Alert Today: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने जबलपुर में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानें वेदर अपडेट…

मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो चुका है. जिसका असर जबलपुर में भी दिखाई दे रहा है. आज जबलपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है, जहां 24 घंटे में तेज बारिश होने के आसार हैं.

b

मौसम विभाग के मुताबिक, जबलपुर संभाग के जबलपुर सहित मंडला, डिंडोरी, बालाघाट में भी तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं, जबलपुर जिले में बीते दिन गुरुवार को शहर में शाम को झमाझम बारिश भी हुई.

c

शहर में हो रही वर्षा के कारण टेंपरेचर में भी बदलाव आया हैं. जिले का अधिकतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 30.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान भी 1 डिग्री बढ़कर 23.8 डिग्री तक पहुंच गया. लिहाजा, जिले में बारिश के साथ ही देर शाम से जिसके ठंड का एहसास भी देखने को मिला.

d

जबलपुर में पिछले 24 घंटे में करीब सवा इंच वर्षा दर्ज की गई है. जहां जिले में मानसून सीजन में अब तक 234.0 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है. जो सवा 9 इंच से ज्यादा है. जबलपुर में 5 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे से दक्षिण-पश्चिमी हवा चल रही है.

e

सीजन की शुरुआती बारिश ने सरकारी सिस्टम की भी पोल खोल दी है. शहर के पुलिस लाइन सहित कई सरकारी स्कूलों में मानसून की शुरुआती बारिश में ही छत टपकने लगी. लिहाजा बच्चों को एक क्लास में ही बैठाया गया.

f

दूसरी तरफ नगर निगम की तैयारियों के बावजूद बारिश के कारण जल जमाव जैसी स्थिति भी देखने को मिल रही है. जहां जगह-जगह पानी भर रहा है और सड़कों के गड्ढों में गिरकर हादसे हो रहे हैं.

g

बहरहाल बारिश के बीच यूथ वाटरफॉल बनने का भी इंतजार कर रहे हैं. जबलपुर शहर में निदान वाटरफॉल और खंडारी वाटरफॉल का नजारा विहंगम होता है. खंदारी वाटरफॉल करीब 10 फिट खाली है. यदि इसी तरह बारिश का सिलसिला जारी रहा. तब जल्द ही वॉटरफॉल के नजारे देखने को मिलेंगे.

homemadhya-pradesh

जबलपुर में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट! रेनफॉल का आंकड़ा 9 इंच के पार पहुंचा



Source link