उज्जैन में तेज बारिश से मौसम हुआ सुहाना: शहर के कई इलाकों में जल जमाव – Ujjain News

उज्जैन में तेज बारिश से मौसम हुआ सुहाना:  शहर के कई इलाकों में जल जमाव – Ujjain News



उज्जैन और आसपास के इलाकों में दोपहर से शुरू हुई तेज बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया। तेज बारिश की वजह से सडको पर जल जमाव की स्थिति बन गई, शहर में तीन दिन बाद झमाझम बारिश देखने को मिली है। जिसके चलते लोगो को घर से निकलना मुश्किल हो गया।

.

शनिवार दोपहर करीब एक बजे के शहर में शुरू हुई तेज बारिश ने पुरे शहर को आगोश में ले लिया जिसके शहर के नीलगंगा आगर रोड की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित कई इलाकों में बारिश का जमाव हो गया। वेधशाला के निदेशक राजेंद्र गुप्त ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से पुरे प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश के अलग अलग इलाकों में 7 जुलाई तक तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। उज्जैन शहर में अब तक 209 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। शहर में रुक रुक कर एक हफ्ते से बारिश हो रही है। लेकिन बीते तीन दिन तक बारिश नहीं होने के चलते दिन का तापमान बढ़ गया था। इससे पहले 2 जुलाई को 18 मिमी बारिश शहर में दर्ज की गई थी।

पिछले चार दिनों में इस तरह तापमान बढ़ता घटता गया-

01.07.2025 23.5 डिग्री 28.5 डिग्री
02.07.2025 29 डिग्री 23 डिग्री
03.07.2025 23.5 डिग्री 31.5 डिग्री
04.07.2025 24 डिग्री 29.5 डिग्री



Source link