ऋषभ पंत के छक्कों की आंधी में उड़ गए पुराने सारे रिकॉर्ड

ऋषभ पंत के छक्कों की आंधी में उड़ गए पुराने सारे रिकॉर्ड


Last Updated:

Rishabh Pant Creates History : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की धरती पर 23वां छक्का लगाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में अब पंत सबसे …और पढ़ें

ऋषभ पंत ने विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा छक्के जमाने का रिकॉर्ड बनाया

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उनके अतरंगी शॉट्स के लिए जाना जाता है. टेस्ट क्रिकेट में तूफानी बैटिंग करते हुए मुकाबले को रोमांच दोगुणा करने वाले इस बैटर ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. विदेशी धरती पर अब पंत सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को रिकॉर्ड को तोड़ कर उसे अपने नाम कर लिया.

ऋषभ पंत ऐसा खेल खेलते हैं जो कुछ ही ओवरों में मैच का रुख बदल सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मुकाबले में दो शतक जमाकर उन्होंने अपने फॉर्म को दिखाया. लीड्स टेस्ट की दोनों पारी में सेंचुरी ठोकने वाले पंत बर्मिंघम में दूसरी पारी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब हुए. तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए जब दूसरा छक्का मारा तो वो विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा छक्के

खिलाड़ी देश छक्के
ऋषभ पंत इंग्लैंड 23*
बेन स्टोक्स साउथ अफ्रीका 21
मैथ्यू हेडन भारत 19
विव रिचर्ड्स इंग्लैंड 16
हैरी ब्रूक न्यूजीलैंड 16

पंत ने आते ही आक्रामक खेल दिखाया और लगातार बाउंड्री लगाते रहे. एक बार उनका कैच छूटा, और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए इंग्लैंड को सजा दी. लंच तक उन्होंने 35 गेंदों में 41 रन बनाए जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे.

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास

बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में दूसरे छक्के के साथ वो इंग्लैंड में 23 छक्के तक पहुंच गए. किसी भी बल्लेबाज द्वारा किसी विदेशी दौरे पर लगाया गया ये सबसे ज्यादा छ्कके का रिकॉर्ड है. उन्होंने बेन स्टोक्स के दक्षिण अफ्रीका में लगाए 21 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ डाला. पंत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे अधिक छक्कों की लिस्ट में भी बेन स्टोक्स के साथ अंतर को कम कर दिया. पंत के नाम अब 68 छक्के हैं, जबकि बेन स्टोक्स 83 छक्कों के साथ टॉप पर हैं.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

ऋषभ पंत के छक्कों की आंधी में उड़ गए पुराने सारे रिकॉर्ड



Source link