कल सिर्फ आधे दिन होगा खेल, ड्रॉ ले लो, शुभमन को चौथे दिन हैरी ब्रूक ने उकसाया

कल सिर्फ आधे दिन होगा खेल, ड्रॉ ले लो, शुभमन को चौथे दिन हैरी ब्रूक ने उकसाया


Last Updated:

Harry Brook Sledges Shubman Gill : शुभमन गिल को इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन 450 रन पर पारी घोषित करने को कहा. उनका कहना था पांचवें दिन बारिश होगी तो मैच ड्रॉ हो जाएगा.

यशस्वी जायसवाल के साथ टेस्ट कप्तान शुभमन गिल

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में चौथे दिन 427 रन बनाकर पारी घोषित की. मैच को अगर जीतना है तो मेजबान टीम को 608 रन का पहाड़ जैसा स्कोर हासिल करना होगा जो नामुमकिन है. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शनिवार (मैच के चौथे दिन) को भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल से 450 रन की बढ़त पर पारी घोषित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पांचवें दिन बारिश की संभावना है और इसलिए बहुत बड़ा स्कोर सिर्फ ड्रॉ की ओर ले जाएगा.

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने खुद को ‘रन मशीन’ में बदल दिया, चार पारियों में तीसरा शतक लगाते हुए भारत की बढ़त को चौथे दिन चाय के समय 484 रन तक पहुंचा दिया. गिल ने लंच ब्रेक के बाद गियर बदलते हुए स्कोरिंग रेट को बढ़ाया और चाय के समय अपने मैच का दूसरा शतक पूरा किया.

View this post on Instagram





Source link