जसप्रीत बुमराह भी जिस रिकॉर्ड को तरसे, मोहम्मद सिराज ने उसे हासिल कर लिया

जसप्रीत बुमराह भी जिस रिकॉर्ड को तरसे, मोहम्मद सिराज ने उसे हासिल कर लिया


Last Updated:

Mohammed Siraj record: मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

मोहम्मद सिराज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में एक पारी में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने उतरी. प्लेइंग इलेवन में उनका नाम ना होने के बाद कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को हर तरफ से आलोचना झेलनी पड़ी थी. मोहम्मद सिराज ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में वो कमाल कर दिखाया जिसने ना सिर्फ सबका मुंह बंद किया बल्कि बड़ा रिकॉर्ड भी बना डाला. इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने ऐसा कारनामा किया जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया था.

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. तीसरे दिन के आखिरी सेशन में वो इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. 387 रन पर इंग्लैंड की टीम की छठा विकेट गिरा और 407 रन बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हो गई. भारत ने सिराज के 6 विकेट की बदौलत 180 रन की बड़ी बढ़त बनाई.

सिराज ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में सिराज ने 6 विकेट लेते ही ऐसा कमाल कर दिखाया जिसे इससे पहले कोई नहीं कर पाया था. अब वो इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में किसी टेस्ट की एक पारी में 6 विकेट लेने वाले अकेले गेंदबाज हैं.

इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज को शून्य पर आउट करने वाली भारत पहली टीम

कुल आठ भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा, अमर सिंह, भगवत चंद्रशेखर, चेतन शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, दिलीप दोशी, बिशन सिंह बेदी और सिराज ने इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैच की एक पारी में छह या अधिक इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया है. सात भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, जवागल श्रीनाथ, रवींद्र जडेजा, और सिराज ने दक्षिण अफ्रीका में छह विकेट लिए हैं. सिराज ही दोनों देश में ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

जसप्रीत बुमराह भी जिस रिकॉर्ड को तरसे, मोहम्मद सिराज ने उसे हासिल कर लिया



Source link