Last Updated:
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने क्रिकेट से खूब नाम कमाया. लेकिन इससे भी ज़्यादा सुर्खियां उनकी लव स्टोरी ने बटोरीं.
संगीता बिजलानी ने मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की थी.
अज़हरुद्दीन की पहली शादी नौरीन से 1987 में हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बेटे हुए असद और अयाज. नौरीन एक पारंपरिक मुस्लिम परिवार से थीं, और उनकी शादी पूरी तरह से अरेंज्ड थी. लेकिन कुछ वर्षों के बाद अज़हर और नौरीन के रिश्ते में दूरी आने लगी. जिसकी वजह थी संगीता बिजलानी. संगीता और अजहर एक दूसरे से प्यार करने लगे थे.
1990 के दशक की शुरुआत में अज़हरुद्दीन की मुलाकात बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी से हुई. दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे ये रिश्ता प्यार में बदल गया. अज़हरुद्दीन ने 1996 में नौरीन को तलाक दिया और फिर संगीता बिजलानी से शादी कर ली. हालांकि ये शादी बहुत साल तक नहीं टिकी.
करीब एक दशक तक साथ रहने के बाद, अज़हर और संगीता के रिश्ते में भी दरारें आने लगीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अज़हरुद्दीन का एक अन्य महिला (शायद बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा) से अफेयर होने की खबरें आईं, जिससे उनका रिश्ता प्रभावित हुआ था. अब दोनों अलग अलग ही रहते हैं. हालांकि अज़हर और संगीता ने कभी आधिकारिक रूप से अपने तलाक की पुष्टि नहीं की, पर वे अलग हो गए और अब साथ नहीं रहते. फ़िल्म अज़हर अज़हरुद्दीन की लव स्टोरी पर निर्धारित है.
Contact: satyam.sengar@nw18.com