दतिया में हर शनिवार भारी भीड़ का केंद्र बनने वाले मां पीतांबरा मंदिर परिसर की व्यवस्थाएं अब प्रशासन की सख्त निगरानी में आ गई हैं। शनिवार को कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने मंदिर परिसर व आस-पास के क्षेत्रों का पैदल भ्रमण
.
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की नजर मंदिर मार्ग पर फैले अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था पर पड़ी। दुकानदारों और होटल संचालकों ने सड़क किनारे अवैध रूप से बोर्ड और काउंटर लगाकर न केवल रास्ता घेर रखा था, बल्कि यातायात में भी गंभीर बाधा उत्पन्न कर रहे थे। वहीं, श्रद्धालुओं के लिए तय पार्किंग स्थलों को नज़रअंदाज़ कर वाहन इधर-उधर सड़क किनारे खड़े पाए गए।
कलेक्टर ने सफाई प्रभारी को फटकार स्थिति से खिन्न कलेक्टर वानखड़े ने नगरपालिका के स्वच्छता प्रभारी अनुपम की सफाई पर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट कहा, मैं भी नगर निगम का काम देख चुका हूं, मुझे मत बताओ… आप लोग छोटे से काम को बड़ा बना देते हो।
साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर स्वच्छता प्रभारी को फटकार लगाई।
सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में नियमित निगरानी की जाएगी और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई तय है।