राजस्थान के युवकों ने खरगोन में की थी लूट, पकड़ाए: छीने गए 5000 रुपए और मोबाइल भी जब्त; 3 गिरफ्तार, एक अब भी फरार – Khargone News

राजस्थान के युवकों ने खरगोन में की थी लूट, पकड़ाए:  छीने गए 5000 रुपए और मोबाइल भी जब्त; 3 गिरफ्तार, एक अब भी फरार – Khargone News


खरगोन जिले के नांद्रा क्षेत्र में बाइक सवार युवक से मारपीट कर 5,000 रुपए और मोबाइल लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने वाचू पॉइंट रोड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजस्थान के पाली जिले के रहने वाले गडरिए समुदाय से हैं। पुलिस ने उनके पास से ल

.

मंडलेश्वर थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि 3 जुलाई को चार अज्ञात आरोपियों ने वणी गांव निवासी गणेश से नांद्रा ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास मारपीट कर 5,000 रुपए नकद और मोबाइल लूट लिया था। पीड़ित ने अगले दिन 4 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

सीसीटीवी और मुखबिर से मिली सफलता घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल और आस-पास के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी वाचू पॉइंट रोड पर प्लांट नंबर 3 के पास देखे गए हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो चार संदिग्ध भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीन आरोपियों—जयपाल रबारी (19), मोहनलाल रबारी (18) और नारायण रबारी (20), तीनों निवासी पाली, राजस्थान—को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया।

कबूली जुर्म, भेजे गए जेल ​​​​​​​पूछताछ में तीनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई राशि व तीन मोबाइल बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

यदि आप चाहें तो इसी खबर का छोटा संस्करण, सोशल मीडिया कैप्शन, या टीवी न्यूज स्क्रिप्ट भी तैयार किया जा सकता है।



Source link