शहर की कानून व्यवस्था पर शनिवार को एक बार फिर सवाल खड़े हो गए जब दिनदहाड़े दो अलग-अलग आपराधिक घटनाएं सामने आईं। पहली घटना शहर की पुरानी सब्जी मंडी की है, जहां दो बाइक सवार बदमाश एक महिला के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। वहीं दूसरी घटना मुख्य बाजार
.
जानकारी के अनुसार विकासनगर निवासी सरोज शिवहरे शनिवार दोपहर करीब 3 बजे सब्जी खरीदने पुरानी सब्जी मंडी पहुंची थीं। तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश उनका मोबाइल छीनकर भाग गए। महिला ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया और शोर भी मचाया, लेकिन आरोपी चंपत हो गए। लूटे गए मोबाइल की कीमत करीब 10 हजार रुपए बताई गई है। कोतवाली टीआई दिनेश सिंह राजपूत ने बताया कि महिला की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच जारी है।
इसी दिन शहर के मुख्य बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान से दोपहर के समय दो कपड़े की गठान चोरी हो गई। पीड़ित दुकानदार गोविंद दीक्षित ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि दिनदहाड़े दुकान से चोरी होना गंभीर मामला है और चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।
लगातार हो रही वारदातों से शहरवासियों में भय का माहौल है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि शहर में गश्त बढ़ाई जाए और अपराधियों को जल्द पकड़ा जाए।