दतिया में 36 पेटियों में भरी 1800 क्वार्टर देसी प्लेन शराब, कुल 324 लीटर पकड़ी है। इसकी कीमत लगभग 1 लाख 26 हजार रुपए है। पुलिस ने शराब लेकर आ रही करीब तीन लाख का लोडिंग पिकअप वाहन भी जब्त है।
.
मामला शुक्रवार रात 11.15 बजे का है। शनिवार दोपहर पुलिस ने इसका खुलासा किया।
अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए दतिया पुलिस लगातार सक्रिय नजर आ रही है। इसी कड़ी में थाना सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार देर रात बड़ी करते हुए करीब 1 लाख 26 हजार रुपए की अवैध शराब और एक लोडिंग पिकअप वाहन बरामद किया है।
4 जुलाई की रात करीब 11:15 बजे सिविल लाइन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, एक छोटा हाथी पिकअप वाहन (MP 07 ZU 2653) अवैध देसी शराब लेकर सेवड़ा बायपास की ओर से दतिया की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर अटल विहार कॉलोनी क्षेत्र में उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया, जहां वह कीचड़ में फंस गया।
वाहन में सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद दो लोगों ने फरार आरोपियों में से एक की पहचान विजय गुप्ता, निवासी गंजी के हनुमान मंदिर के रूप में की है।
पुलिस ने मौके पर ही नमूना लेकर जब्ती पंचनामा तैयार किया और वाहन समेत शराब को थाना परिसर में सुरक्षित रख लिया गया है। आरोपी विजय गुप्ता के खिलाफ थाना सिविल लाइन में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज के आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।