Last Updated:
दिल्ली में ऋषभ चौहान की 20 लाख की Hyundai Creta सिर्फ 60 सेकेंड में चोरी हो गई. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर उन्होंने कार के सुरक्षा सिस्टम पर सवाल उठाए. हुंडई और किआ की सुरक्षा पर भी चर्चा हुई.
हाइलाइट्स
- दिल्ली में 60 सेकेंड में 20 लाख की क्रेटा चोरी हुई.
- ऋषभ चौहान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया.
- हुंडई और किआ की सुरक्षा पर सवाल उठे.
21 जून की सुबह
यह घटना 21 जून की सुबह दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में मालिक ऋषभ चौहान के घर के बाहर हुई. लोगों से सुरक्षित रहने की अपील करते हुए और 20 लाख रुपये की कार में फेल हुए सेफ्टी सिस्टम पर सवाल उठाते हुए चौहान ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में, एक कार चौहान की कार के विपरीत दिशा से आती है, और एक आदमी बाहर निकलता है, ड्राइवर की साइड की खिड़की तोड़ता है और चला जाता है. कुछ मिनट बाद, वही कार फिर से आती है, और इस बार, एक नकाबपोश व्यक्ति कार के सुरक्षा सिस्टम को हैक करता है और कार को लेकर चला जाता है.
View this post on Instagram