Last Updated:
महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रविवार को शुभमन गिल को भारत की एजबेस्टन में टेस्ट जीत के लिए विशेष बधाई दी. उन्होंने तेज गेंदबाज आकाशदीप की जमकर तारीफ की.
इस खिलाड़ी ने जीत लिया सचिन तेंदुलकर का दिल.
अपने ट्वीट में, सचिन ने गिल के अलावा ऋषभ पंत, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की भी तारीफ की और मोहम्मद सिराज को जोश टंग को आउट करने के लिए शानदार कैच के लिए विशेष बधाई दी. उन्होंने लिखा,” बधाई हो, शुभमन गिल भारत को शानदार टेस्ट जीत दिलाने के लिए! ऋषभ पंत, केएल राहुल, और रवींद्र जडेजा ने विशेष रूप से दूसरी पारी में बहुत अच्छा खेला.”
A 𝘚𝘩𝘶𝘣lime innings from the 𝘮𝘢𝘯 of the moment! 🌟
Congratulations, @ShubmanGill, on powering India to a brilliant Test victory! 🇮🇳@RishabhPant17, @klrahul, and @imjadeja batted very well, especially in the 2nd innings.