पृथ्वीपुर में रविवार शाम को मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। इसमें मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल हुए। अन्य समाज के लोगों ने जगह-जगह ताजियों का स्वागत किया।
.
तिरंगे के रंग में सजा ताजिया आकर्षण का केंद्र रहा। जुलूस ज्यार चौराहा, बस स्टैंड और मुख्य बाजार से होकर गुजरा। बस स्टैंड पर एक ताजिया अनियंत्रित हुआ। समाज के लोगों ने तुरंत स्थिति संभाली और बड़ा हादसा टल गया।
डीजे को लेकर मुस्लिम युवकों और पुलिस के बीच मामूली विवाद हुआ। दोनों पक्षों ने स्थिति को संभाला। जुलूस पृथ्वीपुर के किले के पास इकट्ठा हुआ। देर रात राधा सागर तालाब में ताजियों का विसर्जन किया गया।

