इंदौर में बीना विधायक निर्मला सप्रे की पुलिस से शिकायत: युवक बोला- फोन पर कहा जूते मारूंगी; मुझे धमकाया, गालियां दी – Bhopal News

इंदौर में बीना विधायक निर्मला सप्रे की पुलिस से शिकायत:  युवक बोला- फोन पर कहा जूते मारूंगी; मुझे धमकाया, गालियां दी – Bhopal News


इंदौर के परदेशीपुरा थाने में युवक ने विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

सागर जिले के बीना से विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ एक युवक ने धमकाने और अपशब्द कहने की शिकायत की है। बीना के खिमलासा गांव के रहने वाले हरकिशन सेन नाम के शख्स ने शनिवार को इंदौर के परदेशीपुरा थाने में लिखित शिकायत दी है।

.

हरकिशन ने शिकायती आवेदन में निर्मला सप्रे को विधायक नहीं लिखा है। पुलिस ने उसका आवेदन लेकर पावती दी है। हरकिशन सेन गौ सेवक का काम करते हैं। वे बजरंग दल में संयोजक रह चुके हैं। पिछले करीब 7-8 साल से वे इंदौर में अपने जीजा के मेंस पार्लर पर काम करते हैं।

हरकिशन सेन ने इंदौर के परदेशीपुरा थाने में बीना से विधायक निर्मला सप्रे की शिकायत की है।

गोचर की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी हरकिशन का कहना है कि मैं अपने गांव खिमलासा और आसपास के गांवों में गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए लगातार ज्ञापन देता रहता हूं। मैंने 111 बार ज्ञापन दिए लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की। बीना विधानसभा क्षेत्र के मगरधा गांव में गोचर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग हाल ही में मैंने की थी।

हरकिशन ने कहा- मैंने फेसबुक पर पोस्ट किया था। उस पोस्ट के बाद मेरे मोबाइल पर शुक्रवार 4 जुलाई को दोपहर 1:20 बजे विधायक निर्मला सप्रे का कॉल आया। जिसमें उन्होंने धमकाते हुए अपशब्द कहे।

बीना से विधायक निर्मला सप्रे की तस्वीर।

बीना से विधायक निर्मला सप्रे की तस्वीर।

पढ़िए… दोनों में क्या हुई बातचीत

  • हरकिशन: हैलो
  • निर्मला: फेसबुक पर ही नेता बनोगे आप।
  • हरकिशन: जी, राम-राम बताइए।
  • निर्मला: राम-राम तो ठीक है। इंदौर में आकर तुम्हारी ऐसी तैसी करेंगे, फालतू बकवास डाली तो। तुम्हारा बाप महेश राय जब था तब क्यों नहीं गोचर भूमि खाली की।
  • हरकिशन: क्या बोल रहीं?
  • निर्मला: गौचर भूमि की बोल रहे थे न।
  • हरकिशन: हां।
  • निर्मला: बहुत फेसबुक पर डाल रहे। उधर से ही डालोगे इंदौर से, वहीं आकर जूते लगाऊंगी…(कॉल करने वाली महिला ने गाली दी)

हरकिशन सेन ने यह पोस्ट शेयर की थी

हरकिशन ने फेसबुक पर ये पोस्ट की थी।

हरकिशन ने फेसबुक पर ये पोस्ट की थी।

मंगलवार को बीना में चक्काजाम करेंगे गौसेवक शिकायत करने वाले हरकिशन सेन ने कहा है कि हम धमकी से डरने वाले नहीं हैं। मंगलवार को गौसेवकों के साथ बीना में अंबेडकर चौराहे पर चक्काजाम करेंगे। हम गोचर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर रहेंगे।

भाजपा की सदस्यता ले चुकीं है निर्मला सप्रे

सागर जिले की बीना सीट से पहली बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनी निर्मला सप्रे ने लोकसभा चुनाव से पहले 5 मई को कांग्रेस छोड़कर सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली थी। हालांकि, उन्होंने अभी तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

सागर जिले की बीना सीट से पहली बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनी निर्मला सप्रे ने लोकसभा चुनाव से पहले 5 मई को कांग्रेस छोड़कर सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली थी। हालांकि, उन्होंने अभी तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।



Source link