Last Updated:
शुभमन गिल इंग्लैंड में शानदार बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने मेजबानों के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में डबल सेंचुरी और दूसरी पारी में शतक जड़ी.बतौर टेस्ट कप्तान उन्होंने शानदार शुरुआत की है. गिल 139 इंटरनेशनल …और पढ़ें
शुभमन गिल और विराट कोहली के आंकड़ों में काफी समानता है.
हाइलाइट्स
- विराट और गिल 139 इंटरनेशनल इनिंग के बाद 17-17 शतक जड़ चुके हैं
- शुभमन गिल ने 25 साल की उम्र में कप्तान बनने के बाद लगातार रन बना रहे हॅैं
- कोहली की इस स्टेज में बल्लेबाजी औसत गिल से बेहतर थी
25 वर्षीय शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 139 इंटरनेशनल पारियों के बाद 5831 रन बनाए हैं. उनकी बल्लेबाजी औसत 47.02 की रही है. इस दौरान गिल ने 17 सेंचुरी जड़ी है. वहीं कोहली ने अपने शुरुआती 139 इंटरनेशनल पारियों में 45.98 के औसत से 5610 रन बनाए थे. विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी सत्रह शतक बनाए थे.इन आंकड़ों से पता चलता है कि दोनों के बीच कितना कड़ा मुकाबला है. रनों के मामले में गिल का आंकड़ा कोहली से बेहतर है जबकि दोनों के शतक एक समान हैं. बल्लेबाजी औसत में भी ज्यादा फासला नहीं है. गिल ने टेस्ट में 63 पारी खेल चुके हैं जबकि वनडे में 55 और टी20 इंटरनेशनल में 21 पारी खेल चुके हैं.
कोहली की विरासत को आगे बढ़ा रहे गिल
हाल में टी20 इंटरनेशनल के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके विराट कोहली ने अपने लंबे करियर में कई उतार चढ़ा देखे हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग से कई बार टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई है.विराट को एक आक्रामक कप्तान के रूप में जाना जाता है. उनकी बैटिंग की धमाकेदार होती है. उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है. उनकी गिनती दुनिया के सबसे फिट एथलीटों में होती है.कोहली की विरासत को शुभमन गिल आगे बढ़ा सकते हैं. गिल की डबल सेंचुरी के बाद कोहली ने उनकी जमकर तारीफ की थी. विराट ने जितने मैचों में भारत को जीत दिलाई है, उससे गिल अभी काफी कम हैं. विराट का ऑरा अलग है. हालांकि समय के साथ साथ गिल भी विराट की तरह आगे बढ़ सकते हैं.
शुभमन गिल ने इंग्लैंड में खड़ा किया रनों का पहाड़
शुभमन गिल अपनी कप्तानी में इंग्लैंड में शानदार बैटिंग के साथ साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहे हैं. उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 161 रन की पारी खेली. गिल एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक और 150 प्लस का स्कोर करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने दूसरे टेस्ट में कुल 430 रन बनाए. वह एक टेस्ट मैच में बतौर नॉन ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में 424 रन बनाए थे.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें