संदिग्ध महिला।। जिन पर सोने की चेन चुराने का संदेह है।
नर्मदापुरम के सराफा बाजार स्थित घरौंदा ज्वेलर्स से शनिवार को एक 30 ग्राम की सोने की चेन चोरी हो गई। रविवार को स्टॉक मिलान के दौरान एक चेन कम मिलने पर घटना सामने आई। दुकान मालिक ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तो चोरी की पूरी वारदात कैमरे में कैद मिली।
.
शनिवार को दो महिलाएं और एक पुरुष ज्वेलर्स शॉप पर ग्राहक बनकर पहुंचे थे। उन्होंने सोने की चेन देखने के बहाने दुकान में रखे जेवरों का बॉक्स मंगवाया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीनों ने डिजाइन देखते-देखते कर्मचारियों का ध्यान भटकाया।
घरौंदा ज्वैलर्स पर चोरी की वारदात हुई।
हथेली में छिपाई चेन, गले के पास ले जाकर छुपाया बीच में खड़ी महिला ने एक चेन निकालकर उसे हथेली में दबा लिया। साथ ही दूसरी चेन को हाथ से ठीक करने का नाटक किया। फिर हाथ को गले के पास ले जाकर चेन छिपा ली। इसके बाद तीनों बिना कुछ खरीदे दुकान से बाहर निकल गए।

फुटेज और जांच करने पहुंची पुलिस।
30 मिनट में वारदात को अंजाम, पुलिस तलाश में जुटी तीनों आरोपी करीब 30 मिनट तक दुकान में रुके। चोरी की गई चेन की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई गई है। रविवार को दुकान मालिक ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।