बर्मिंघम टेस्ट जीतने से 7 विकेट दूर भारत: इंग्लैंड को 90 ओवर में 536 रन चाहिए; आकाशदीप ने रूट-डकेट को बोल्ड किया

बर्मिंघम टेस्ट जीतने से 7 विकेट दूर भारत:  इंग्लैंड को 90 ओवर में 536 रन चाहिए; आकाशदीप ने रूट-डकेट को बोल्ड किया


बर्मिंघम7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शुभमन गिल ने सेंचुरी लगाकर भारत को मजबूत टारगेट तक पहुंचाया। उन्होंने मैच में 430 रन बनाए।

बर्मिंघम टेस्ट के पांचवें दिन भी भारत बेहद मजबूत स्थिति के साथ उतरेगा। टीम ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 427 रन पर डिक्लेयर की और इंग्लैंड को 608 रन का टारगेट दे दिया। चौथे दिन इंग्लैंड ने 72 रन पर अपने 3 विकेट गंवा भी दिए।

भारत को अब मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर करने के लिए 7 विकेट चाहिए। दूसरी ओर इंग्लैंड को 90 ओवर में 536 रन और चाहिए। भारत अगर 7 विकेट नहीं ले सका तो मुकाबला ड्रॉ भी हो सकता है। पहली पारी में भारत ने 587 और इंग्लैंड ने 407 रन बनाए थे।

चौथे दिन शुभमन का शतक

शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए।

शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए।

भारत ने चौथे दिन 64/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। केएल राहुल ने 55 और ऋषभ पंत ने 65 रन की पारी खेली। उनके बाद कप्तान शुभमन गिल ने शतक लगा दिया। गिल ने रवींद्र जडेजा के साथ 175 रन की पार्टनरशिप की। जडेजा ने 69 रन बनाए। टीम ने पहली पारी में 180 रन की बढ़त के आधार पर 608 रन का टारगेट दिया।

इंग्लैंड से दूसरी पारी में जैक क्रॉली खाता खोले बगैर आउट हो गए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने कैच कराया। बेन डकेट 25 और जो रूट 6 रन बनाकर आउट हुए, दोनों को आकाशदीप ने पवेलियन भेजा। ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दोनों पांचवें दिन इंग्लैंड की पारी आगे बढ़ाएंगे। पढ़ें पूरी खबर…

तीसरे दिन ब्रूक-स्मिथ ने इंग्लैंड को मजबूती दिलाई

तीसरे दिन इंग्लैंड ने 77/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में जो रूट और बेन स्टोक्स को पवेलियन भेज दिया। रूट ने 22 रन बनाए, स्टोक्स खाता भी नहीं खोल सके। ब्रूक और स्मिथ ने फिर ट्रिपल सेंचुरी पार्टनरशिप की। ब्रूक 158 रन बनाकर आउट हुए, वहीं स्मिथ 184 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उनके सामने टीम 407 रन पर ऑलआउट हो गई। पढ़ें पूरी खबर…

दूसरे दिन भारत 510 रन आगे

बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड पर 510 रनों की बढ़त हासिल की। गुरुवार को भारतीय टीम ने पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 587 रन बनाए। इतना ही नहीं, दिन का खेल समाप्त होते-होते इंग्लैंड के 3 बैटर्स को पवेलियन भेज दिया। स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 77/3 रहा। पढ़ें पूरी खबर…

पहले दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 310 रन बनाए

इंग्लैंड को पारी का पहला विकेट दिलाने वाले तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए। उन्होंने केएल राहुल और नीतीश रेड्डी को पवेलियन भेजा, दोनों बोल्ड हुए। बेन स्टोक्स ने यशस्वी जायसवाल को कॉट बिहाइंड कराया। वहीं शोएब बशीर ने ऋषभ पंत और ब्रायडन कार्स ने करुण नायर को पवेलियन भेजा। पढ़ें पहले दिन का खेल…

खबरें और भी हैं…



Source link