हसीन जहां के 2 पोस्ट ने मचाई खलबली, शमी से बोलीं- ‘लव यू जानू, तुम नीच, फिर भी… ऐसी बीवी मिलेगी कहां’

हसीन जहां के 2 पोस्ट ने मचाई खलबली, शमी से बोलीं- ‘लव यू जानू, तुम नीच, फिर भी… ऐसी बीवी मिलेगी कहां’


Last Updated:

Hasin Jahan-Shami: मॉडल हसीन जहां और क्रिकेटर मोहम्मद शमी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट ने अहम फैसले के बाद उनके दो पोस्ट वायरल हो रहे हैं. ये वो दो पोस्ट हैं, जिसमें उन्होंने क्रिकेटर पर गं…और पढ़ें

हसीन जहां के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

हाइलाइट्स

  • हसीन जहां के दो पोस्ट ने मचाई खलबली.
  • मॉडल ने क्रिकेटर शमी पर लगाए गंभीर आरोप.
  • क्रिकेटर से बोलीं- तू ही मुंह का खाएगा इंशाल्लाह.
नई दिल्ली. भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनसे अलग हो चुकी उनकी पत्नी और मॉडल हसीन जहां एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. पिछले 6-7 साल से दोनों के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है. हसीन जहां अपनी बेटी और अपने हक की लड़ाई लड़ रही हैं. पिछले दिनों कलकत्ता हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए क्रिकेटर को हसीना जहां और उनकी बेटी को हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया था. इसके बाद से ये कपल फिर सुर्खियों में हैं. कोर्ट के आदेश के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव हसीन जहां के दो पोस्ट ने खलबली मचा दी हैं.

‘डोंट वरी माय लव’ मरते दम तक हम एक मजबूत रिश्ता निभाएंगे

‘आई लव यू सो मच जानू… मिलेगी कहीं मेरे जैसी बीवी जो इतनी शिद्दत से रिश्ता निभाए? ‘डोंट वरी माय लव’ मरते दम तक हम एक मजबूत रिश्ता निभाएंगे इंशाल्लाह, बस डिसाइड आपको करना है वो मजबूत रिश्ता कैसा होगा! 7 साल से हम लोग लीगल बैटल में इनवॉल्व हैं. क्या फायदा हुआ आपको? कैरेक्टरलेस, ग्रीडी, मीन माइंडेड होने के कारण अपना खुद का ही फैमिली बर्बाद कर दिया. कितने क्रिमिनल्स खरीदा आपने हमें मारने के लिए, बदनाम करने के लिए, परेशान करने के लिए, हर जगह से हराने के लिए, कुछ हासिल हुआ आपको? जो पैसे हरामखोरों को दिया, वेश्या पर लुटाया, वो पैसे अगर अपनी बेटी की एजुकेशन, लाइफ और फ्यूचर के लिए खर्च किया होता और मुझे अच्छी जिंदगी देते तो कितना अच्छा होता, गुनाह से भी बच जाते और हम एक इज्जत की अच्छी जिंदगी जी सकते थे.

‘देखो अल्लाह ने मुझे कितनी हिम्मत, बर्दाश्त और सब्र दिया है’

हसीना जहां ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- ‘देखो अल्लाह ने मुझे कितनी हिम्मत, बर्दाश्त और सब्र दिया है, मैं स्टिल हक की लड़ाई में खड़ी हूं. आप पूरी दुनिया के क्रिमिनल्स का साथ ले लो फिर भी मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे, क्योंकि मेरा साथ सुप्रीम पावर अल्लाह का है शुकर अलहमदुलिल्लाह. आप मेल डोमिनेटेड सोसाइटी का फायदा उठाए और खुश रहे कि अनसोशल लोग मुझे गलत कहते हैं, मैं कानून का सहारा लेकर हमारे सारे राइट्स लूंगी और खुश रहूंगी इंशाल्लाह’.

View this post on Instagram





Source link