खंडवा में सेव टमाटर की थाली में निकला मांस, ढाबा सील…बजरंग दल ने उठाया देशद्रोह का सवाल

खंडवा में सेव टमाटर की थाली में निकला मांस, ढाबा सील…बजरंग दल ने उठाया देशद्रोह का सवाल


Last Updated:

Sev Tamatar Controversy: अगर आप वेज ऑर्डर करें और नॉन वेज परोस दिया जाए तो गुस्सा आना लाजृमी है. ऐसा ही कुछ हुआ खंडवा में, आइए पढ़ते हैं पूरी कहानी.

मंगाया वेज आया नॉनवेज

हाइलाइट्स

  • खंडवा में सेव टमाटर में मटन मिलने पर ढाबा सील
  • ढाबे के मैनेजर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज
  • बजरंग दल ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की

अमित जयसवाल, खंडवा: खंडवा में एक ढाबे पर खाना खाने गए लोगों को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उन्होंने वेजिटेरियन सब्जीसेव टमाटरमंगाई, लेकिन उसमें मांस, हड्डी और चर्बी के टुकड़े निकल आए. घटना रविवार को पंधाना थाना क्षेत्र के राजवीर ढाबा की है. जैसे ही लोगों ने यह देखा, गुस्सा फूट पड़ा. देखते ही देखते ढाबे पर भीड़ जुट गई और हंगामा शुरू हो गया. स्थानीय हिंदू संगठनों बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया.

ढाबा सील, मैनेजर पर केस दर्ज

पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए ढाबे के मैनेजर जावेद पर केस दर्ज कर लिया है. उस पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और समुदायों में तनाव फैलाने के आरोप में BNS की धारा 299 और 196 के तहत मामला दर्ज हुआ है. प्रशासन ने ढाबे को तुरंत सील कर दिया है. साथ ही फूड सेफ्टी विभाग ने खाने के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.

बजरंग दल ने दी चेतावनी

बजरंग दल के जिला संयोजक अजय मालवीय ने कहा कि, “यह केवल एक ढाबे की बात नहीं है, ऐसे और भी लोग हो सकते हैं जो धर्म के नाम पर खिलवाड़ कर रहे हैं. अगर प्रशासन ने सभी पर सख्त कार्रवाई नहीं की तो हम आंदोलन करेंगे.”

आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं बर्दाश्त

यह घटना ऐसे समय हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुपूर्णिमा के मौके पर आसपास के धार्मिक स्थलों की यात्रा कर रहे थे. भक्तों का कहना है कि उनके विश्वास के साथ धोखा हुआ है. हिंदू संगठनों की मांग है कि धार्मिक आयोजनों के समय ऐसे मामलों पर विशेष निगरानी रखी जाए.

मालिक ने गलती मानी, लेकिन लोग नाराज़

ढाबे के मालिक ने अपनी गलती मानी और कहा कि यह सब गलती से हुआ, लेकिन लोगों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ. लोगों का मानना है कि यह सिर्फ गलती नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था का अपमान है.

फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फूड सेफ्टी विभाग की रिपोर्ट का इंतजार है. प्रशासन का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

homemadhya-pradesh

खंडवा में सेव टमाटर की थाली में निकला मांस, ढाबा सील…उठा देशद्रोह का सवाल



Source link