अनूपपुर में दर्दनाक हादसे से मातम, एक साथ 4 शवों का अंतिम संस्कार, रो पड़े लोग

अनूपपुर में दर्दनाक हादसे से मातम, एक साथ 4 शवों का अंतिम संस्कार, रो पड़े लोग


Last Updated:

Anuppur Tragedy : अनूपपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. अमरकंटक से लौट रहा एक परिवार सजहा नाले के तेज बहाव में बह गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में इंजीनियर चंद्रशेखर यादव, …और पढ़ें

अनूपपुर में मातम छाया हुआ है.

हाइलाइट्स

  • पति-पत्नी का दाह संस्कार, बच्चों को दफन कर दी अंतिम विदाई
  • स्थानीय लोगों की चेतावनी के बावजूद नहीं माने, हादसा हुआ
  • कार तेज बहाव में बहने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
अनूपपुर. जिले में रविवार रात एक भीषण हादसे ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया. अमरकंटक से लौट रहे एक परिवार की कार सजहा नाले के तेज बहाव में बह गई, जिससे पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. मंगलवार को जब चारों शव उनके गृहग्राम बदरा श्रमिकनगर पहुंचे तो हर आंख नम थी. पति-पत्नी का दाह संस्कार और बच्चों को मिट्टी में दफन करने के बाद शव यात्रा में शामिल सैकड़ों लोग इस मंजर को देख भावुक हो उठे. मरने वालों में शहडोल के कोल माइंस में इंजीनियर चंद्रशेखर यादव (40), उनकी पत्नी और अनूपपुर जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स प्रीति यादव (38), बेटा रियांश (8) और बेटी शिवी (2) शामिल हैं.

रविवार शाम ये परिवार अमरकंटक से अनूपपुर लौट रहा था. स्‍थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को हुई तेज वर्षा के कारण क्षेत्र में कई जगहों पर पानी का भराव था और पहाड़ों का पानी सड़क से होकर बह रहा था. ऐसे में वाहन चलाना जानलेवा हो सकता था, इसका नजारा ही खतरनाक था. इसी जब लोगों ने सजहा वेयरहाउस के पास बहाव तेज था. पानी के बीच चंद्रशेखर अपनी कार लेकर जाने लगे तो लोगों ने रोका और कहा कि यहीं रुक जाओ. चंद्रशेखर यादव नहीं माने. पानी के तेज बहाव की वजह से उनकी कार नाले के पास बंद हो गई और फिर देखते ही देखते बहकर नाले में जा गिरी.

अमरकंटक से लौट रहा था परिवार
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रात में प्रीति यादव का शव और कार बरामद हुई, जबकि सोमवार सुबह तक तीनों शव अलग-अलग स्थानों पर बकान नदी के किनारे मिले. जानकारी के अनुसार, बच्चे रियांश की तबीयत बिगड़ने पर परिवार पहले शहडोल अस्पताल गया था. वहीं से लौटते वक्त बच्चों की जिद पर अमरकंटक चले गए. लौटते वक्त बारिश और जलभराव ने जानलेवा रूप ले लिया.

पुलिस ने की अपील, जोखिम ना लें, सावधानी में सुरक्षा
इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया है. श्रमिकनगर में मातम पसरा है. पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि “वाहन चलाते समय लापरवाही एक पूरे परिवार को निगल सकती है. सावधानी ही सुरक्षा है.”

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

अनूपपुर में दर्दनाक हादसे से मातम, एक साथ 4 शवों का अंतिम संस्कार, रो पड़े लोग



Source link