“कोलकाता जैसा कुछ ना हो जाए…” रीवा की छात्राओं ने खिलाफ खोला मोर्चा, डॉक्टर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

“कोलकाता जैसा कुछ ना हो जाए…” रीवा की छात्राओं ने खिलाफ खोला मोर्चा, डॉक्टर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप


Last Updated:

Rewa Crime News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में बीएससी नर्सिंग की 80 छात्राओं ने ENT डॉक्टर डॉ. अशरफ पर यौन उत्पीड़न और अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए हैं. छात्राओं ने ड्यूटी करने से मना कर दिया, जिससे इलाज प्रभावि…और पढ़ें

रीवा मेडिकल कॉलेज में शर्मनाक घटनाक्रम

हाइलाइट्स

  • ENT डॉक्टर पर हरासमेंट का आरोप
  • 80 नर्सिंग स्टूडेंट्स ने ड्यूटी करने से किया इनकार
  • रीवा मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप
शिवेंद्र सिंह/ रीवा. मध्य फ्रदेश में रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से जुड़े संजय गांधी अस्पताल में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की करीब 80 छात्राओं ने ईएनटी विभाग के चिकित्सक डॉ. अशरफ पर यौन उत्पीड़न और आपत्तिजनक व्यवहार के आरोप लगाए हैं. इन छात्राओं ने नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य को लिखित में शिकायत देकर आरोप लगाया कि डॉ. अशरफ उनके साथ अभद्र भाषा में बात करते हैं और उनके प्रति अशोभनीय व्यवहार करते हैं, जिससे छात्राएं मानसिक रूप से परेशान हैं और ड्यूटी करने से इनकार कर चुकी हैं.

छात्राएं मानसिक रूप से परेशान
छात्राओं का कहना है कि हाल ही में कोलकाता के एक आरजी नर्सिंग कॉलेज में घटित गंभीर घटना के बाद वह अतिरिक्त सतर्क हो गई हैं और किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहतीं. उनकी शिकायत के बाद कॉलेज प्रबंधन ने गंभीरता दिखाते हुए डीन डॉ. सुनील अग्रवाल को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी. इसके बाद डीन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि यह मामला महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013 के तहत आता है, इसलिए इसकी जांच आंतरिक परिवाद समिति को सौंपी गई है. इस समिति की अध्यक्षता नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शशि जैन कर रही हैं, जबकि अन्य सदस्य डॉ. नीरा मराठे (पीएसएम), स्टाफ नर्स रीना पटेल और अशासकीय सदस्य कमलेश सचदेवा (खुशी फाउंडेशन) हैं. समिति को सात दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

डीन डॉ.सुनील अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि जांच प्रतिवेदन के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. इस बीच, संबंधित डॉक्टर की ड्यूटी से छात्राओं को हटा दिया गया है, जिससे मरीजों की देखरेख में परेशानी भी आ रही है.

हालांकि, कुछ छात्राओं का यह भी आरोप है कि जिस विभाग से शिकायत की गई. उसी विभाग के लोगों को ही जांच समिति में शामिल किया गया है, जिससे निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पूरा मामला अभी जांचाधीन है और अगली कार्रवाई जांच रिपोर्ट पर आधारित होगी.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

“कोलकाता जैसा कुछ ना हो जाए…” डॉक्टर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप



Source link