राजस्थान के सीकर जिले की सदर थाना पुलिस सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंची। उन्होंने देहात थाना पुलिस की मदद से प्रज्ञा पुरम क्षेत्र में एक युवक और नाबालिग युवती की तलाश में दबिश दी। संयुक्त कार्रवाई में अपहरण के आरोपी युवक को पकड़ा गया और नाबालिग को सुरक्षि
.
देहात थाना प्रभारी निरीक्षक जी.एस. राजपूत ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने सूचना दी थी कि कोटा जिले के इटावा क्षेत्र से लापता 16 वर्षीय नाबालिग को आरोपी युवक अशोक (25), पिता राजेंद्र प्रसाद शर्मा, निवासी सीकर, बहला-फुसलाकर छिंदवाड़ा ले आया है। तकनीकी लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर दोनों की मौजूदगी प्रज्ञा पुरम क्षेत्र में पाई गई।
पकड़े गए युवक से थी पहले से जान-पहचान पुलिस ने दोनों को दस्तयाब कर पूछताछ की। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी अशोक और नाबालिग के बीच पहले से जान-पहचान थी। पूछताछ और दस्तावेजी कार्रवाई के बाद राजस्थान पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई।
राजस्थान पुलिस करेगी आगे की जांच फिलहाल पूरे मामले की जांच राजस्थान की सीकर पुलिस कर रही है। छिंदवाड़ा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने और युवती को सुरक्षित ढूंढने में सहयोग किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई वहां की स्थानीय परिस्थितियों और साक्ष्यों के आधार पर होगी।