पत्नी ने पति को गर्म तेल की करछी से पीटा: घर से निकालने की दी धमकी; ग्वालियर में कैंसर पीड़ित पति ने दर्ज कराई FIR – Gwalior News

पत्नी ने पति को गर्म तेल की करछी से पीटा:  घर से निकालने की दी धमकी; ग्वालियर में कैंसर पीड़ित पति ने दर्ज कराई FIR – Gwalior News


ग्वालियर में एक कैंसर पीड़ित युवक को उसकी ही पत्नी ने कढ़ाई में गर्म तेल से करछी निकालकर पीटा, जिससे वह झुलस गया। पति को जलने के बाद भी पत्नी का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने पति को धमकी देते हुए घर से निकल जाने को कह दिया।

.

बताया जा रहा है कि घायल पति कैंसर से पीड़ित है और वह पत्नी से अलग मकान में रह रहा है। लेकिन उसका कहना है कि इसके बावजूद पत्नी की प्रताड़ना कम नहीं हो रही है।

घटना ग्वालियर के उपनगर आऊखाना घासमंडी की है। घायल पहले भी पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत कर चुका है। पुलिस ने घायल की शिकायत पर उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कैंसर पीड़ित युवक को पत्नी ने करछी से पीटा

शहर के उपनगर ग्वालियर के घासमंडी आऊखाना निवासी वीरेन्द्र धाकड़ कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं और इनका ऑपरेशन हो चुका है। पत्नी को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए वह घर के कमरे में अलग रहते हुए खाना भी अलग बनाते हैं। इसके बावजूद वीरेन्द्र की पत्नी प्रीती धाकड़ आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद करती है और बीमार पति के साथ मारपीट करती है। वीरेन्द्र ने अपनी परेशानी से पुलिस को पहले ही अवगत कराया था।

सोमवार की रात वीरेन्द्र की पत्नी प्रीती फिर किसी बात को लेकर विवाद करने लगी। वीरेन्द्र ने कहा कि जरा-जरा सी बात पर लड़ने लगती हो, यह ठीक नहीं है, मैं तो वैसे भी परेशान हूं। यही बात प्रीती को अच्छी नहीं लगी और उसने सब्जी बनाने के लिए कढ़ाई में तेल में डली करछी निकालकर मारपीट कर दी।

पत्नी की पिटाई से घायल वीरेन्द्र उसी समय पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना बताई। पत्नी द्वारा इस तरह प्रताड़ित करने व पिटाई करने की बात पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सीएसपी रोबिन जैन ने बताया

एक युवक को उसकी पत्नी ने गर्म करछी से पीटा है, जिससे वह घायल हो गया है। घायल की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए जांच कर रही है।

QuoteImage



Source link