‘पुलिस ने मूंछें उखाड़ीं, मुंह पर पेशाब की…’ लापता Youtuber का आरोप

‘पुलिस ने मूंछें उखाड़ीं, मुंह पर पेशाब की…’ लापता Youtuber का आरोप


Last Updated:

Sidhi News: सीधी जिले के यूट्यूबर राजेश सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इसका एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करने के बाद से वह लापता हैं. वह आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने उनकी मूंछें उखाड़ीं. उनके चे…और पढ़ें

राजेश सिंह के परिजन उन्हें जल्द ढूंढने की मांग कर रहे हैं.

रिपोर्ट- हरीश द्विवेदी, सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले का एक यूट्यूबर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाने के बाद पिछले तीन दिनों से लापता है. यूट्यूबर के आरोप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह प्रतिकिया व्यक्त कर रहे हैं. मामले को बढ़ता देख पुलिस भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जहां यूट्यूबर को अपराधी ठहरा रही है. वहीं खुद पर लग रहे आरोपों को निराधार बता रही है. लापता यूट्यूबर राजेश सिंह की पत्नी ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है और मीडिया को बताया कि पुलिस द्वारा उनके पति के साथ अपमानजनक कृत्य किए गए. ऐसे कृत्य जो मानवीय तौर पर समाज में शोभा नहीं देते हैं. इस मामले में आक्रोशित लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप न्यायिक जांच की मांग की है.

सीधी जिले के यूट्यूबर राजेश सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद से वह लापता हैं. वीडियो में वह आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस द्वारा उनकी मूंछें उखाड़ी गईं. उनके मुंह पर पेशाब किया गया. यह घटना 12 जून की है. किन्ही कारणों से सिटी कोतवाली पुलिस ने राजेश सिंह को उनके किराये के मकान से उठाकर जेल भेज दिया था. जेल से वापस आने के बाद राजेश खामोश थे लेकिन पिछले शनिवार की शाम उन्होंने एक वीडियो जारी कर पुलिस अधिकारी से लेकर सिटी कोतवाली टीआई पर गंभीर आरोप लगाए.

Sidhi News: सीधी में नायब तहसीलदार पर हमला, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, चौकीदार को बनाया बंधक

पुलिस ने कहा- राजेश गुंडा लिस्ट में शामिल
राजेश सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस मामले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल से लेकर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की है. मामले को बढ़ता देख पुलिस विभाग भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सिटी कोतवाली टीआई कन्हैया सिंह का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह यूट्यूबर राजेश सिंह को अपराधी बता रहे हैं और राजेश के गुंडा लिस्ट में शामिल होने का दावा कर रहे हैं. साथ ही पुलिस पर लगे आरोपों को निराधार बता रहे हैं. इतना ही नहीं, सीधी जिला जेल के अधीक्षक का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह यह दावा कर रहे हैं कि जब जेल में राजेश को दाखिल कराया गया था, उस दरमियान उनकी मूंछें सही सलामत थीं.

जल्द से जल्द पति को खोजा जाए
काफी संख्या में लोग राजेश सिंह के परिवार के साथ खड़े दिख रहे हैं. उन्होंने न्यायिक जांच की मांग की है. राजेश की पत्नी ने बताया कि उनके पति ने सीधी के एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ शेयर कर दिया था, इसके बाद पुलिस उन्हें उठाकर ले गई. पुलिस ने उनके पति के साथ जो अपमानजनक कृत्य किया, वो समाज में बिल्कुल भी स्वीकार करने योग्य नहीं है. वह चाहती हैं कि उनके पति को जल्द से जल्द खोजा जाए और इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए.

सार्वजनिक की जाए सीसीटीवी फुटेज
वहीं सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रशरण ने सीधी पुलिस द्वारा राजेश सिंह के साथ किए गए कृत्य को गलत ठहराया और कहा कि अगर वह अपराधी था, तो सजा देते. मूंछ उखाड़ना और पेशाब करना, यह कृत्य किसी जिले के जिम्मेदार अफसरों को शोभा नहीं देता. पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिस दिन की घटना है, उस पूरे दिन की फुटेज को सार्वजनिक किया जाए, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. वहीं इस मामले में गोपद बनास एसडीएम का कहना है कि पुलिस के खिलाफ ज्ञापन मिला है. ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया है. मामले की जांच कराई जाएगी.

homemadhya-pradesh

‘पुलिस ने मूंछें उखाड़ीं, मुंह पर पेशाब की…’ लापता Youtuber का आरोप



Source link