लोकायुक्त ट्रेप में फंसी जनपद सदस्य की बर्खास्तगी रद्द: उपचुनाव की प्रक्रिया के बीच स्थगन आदेश; 3 सरपंच और 40 पंच पदों के लिए 22 जुलाई को मतदान – Khandwa News

लोकायुक्त ट्रेप में फंसी जनपद सदस्य की बर्खास्तगी रद्द:  उपचुनाव की प्रक्रिया के बीच स्थगन आदेश; 3 सरपंच और 40 पंच पदों के लिए 22 जुलाई को मतदान – Khandwa News



एक साल पहले जनपद सदस्य और उनके पति को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा था।

खंडवा जिले में पंचायत उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही बड़ा बदलाव सामने आया है। लोकायुक्त ट्रेप में फंसने के बाद पद से हटाई गई महिला जनपद सदस्य का निर्वाचन इंदौर कमिश्नर कोर्ट द्वारा बहाल कर दिया गया है। कोर्ट ने कलेक्टर खंडवा के पद बर्खास्तगी आदेश

.

जनपद सदस्य और उनके पति को लोकायुक्त टीम ने सरपंच से ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा था। इसके बाद कलेक्टर ने उनका निर्वाचन शून्य घोषित किया था। लेकिन अब कमिश्नर कोर्ट के आदेश के बाद मामला पलट गया।

22 जुलाई को इन पदों के लिए होगा मतदान उपचुनाव की प्रक्रिया फिलहाल बाकी पदों पर जारी है।

सरपंच पद

  • टाकलखेड़ा (पंधाना जनपद)
  • सिलोदा (छैगांवमाखन जनपद): अविश्वास प्रस्ताव से पद खाली
  • अंबाडा (खालवा जनपद)

पंच पद

  • जिले के विभिन्न जनपदों के गांवों में कुल 40 पद रिक्त

सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, वोटिंग 22 जुलाई सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक कराई जाएगी। सरपंच व जनपद सदस्य के लिए 26 जुलाई को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी।

नामांकन 8 जुलाई तक, वापसी 11 जुलाई तक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता के अनुसार, नाम निर्देशन पत्र 1 से 8 जुलाई तक भरे जा रहे हैं, जिनकी वापसी 11 जुलाई तक की जा सकती है। पंच पदों के नतीजे उसी दिन घोषित होंगे।



Source link