सड़क किनारे शराबखोरी पर पुलिस की सख्ती शुरू: नागपुर रोड पर देर रात दबिश, कई युवक हिरासत में; दुकानदारों को चेतावनी – Chhindwara News

सड़क किनारे शराबखोरी पर पुलिस की सख्ती शुरू:  नागपुर रोड पर देर रात दबिश, कई युवक हिरासत में; दुकानदारों को चेतावनी – Chhindwara News



छिंदवाड़ा शहर में सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ती शराबखोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। सोमवार देर रात कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार ने टीम के साथ नागपुर रोड स्थित चंदन गांव और इमलीखेड़ा शराब दुकान के आसपास दबिश दी।

.

दबिश के दौरान मुख्य सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में शराब पी रहे युवक पुलिस को देख भागते नजर आए। कुछ युवकों को हिरासत में लेकर समझाइश दी गई और छोड़ दिया गया।

फल्ली की दुकान से मिला ‘सर्विस सेटअप’ पुलिस को एक फल्ली की दुकान से डिस्पोजल गिलास और पानी के पाउच बिकते मिले, जो शराब पीने वालों को दिए जा रहे थे। थाना प्रभारी ने दुकानदार को सख्त चेतावनी दी कि आगे ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी।

सार्वजनिक स्थानों पर नशा करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने कहा कि- “शहर में सड़क किनारे और शराब दुकानों के आसपास शराब पीने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इस पर दबिश दी गई है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुकानदार भी अगर सहयोग करते मिले तो उन पर भी सख्त कार्रवाई होगी।”

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। आने वाले दिनों में ऐसी कार्रवाइयों का दायरा बढ़ाया जा सकता है।



Source link