इंदौर में पिछले 48 घंटों में कोरोना से दो मौतें हुई हैं। दोनों ही महिलाएं ही हैं, जिन्हें अन्य बीमारियां भी थीं। इन दो मामलों सहित, इंदौर में इस साल कोरोना से अब तक कुल तीन मौतें हुई हैं और तीनों ही महिलाएं रही हैं। इस बीच, सोमवार को एक और कोरोना पॉज
.
सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने बताया कि एक महिला की मौत 5 जुलाई को हुई थी। उसे गंभीर बीमारियां भी थी। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। देवास नाका क्षेत्र में रहने वाली इस महिला की मौत घर पर ही हुई है।
एक देपालपुर की महिला है। जिसे ब्लड कैंसर सहित अन्य बीमारियां थी। वह भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। सोमवार को उसकी भी मौत हो गई। सीएमएचओ ने स्पष्ट किया कि दोनों की मौत का कारण ब्लड कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियां हैं। इसके पूर्व अप्रैल में एक महिला की मौत हुई थी। उसे किडनी सहित दूसरी बीमारियां थी।
उधर, सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। उसे होम आइसोलेट किया गया है। इंदौर में इस साल अब तक 187 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 12 एक्टिव केस हैं और अधिकांश होम आइसोलेट हैं। सभी नए मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भोपाल स्थित लैब भेजे जा रहे हैं। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है और इनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं।
सीएमएचओ ने बताया कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। उन्होंने अपील की है कि जिन लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ है, वे एमवाय अस्पताल और एमआरटीबी अस्पताल में RTPCR जांच करवा सकते हैं।